सहयोगियों के साथ चुनावी रणनीति पर अखिलेश ने किया मंथन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सहयोगियों के साथ चुनावी रणनीति पर अखिलेश ने किया मंथन

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया।

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया।
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में आयोजित बैठक में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने पुत्र आदित्य यादव के साथ मौजूद थे जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से डा। मसूद अहमद के अलावा संजय चौहान (जनवादी पार्टी ‘सोशलिस्ट‘) केशव देव मौर्य (महान दल) कृष्णा पटेल (अपना दल कमेरावादी) एवं के.के। शर्मा (एनसीपी) शामिल थे।
पार्टी के बयान के अनुसार गठबंधन की एकता दर्शाने वाली बैठक में प्रदेश के विकास और भविष्य पर चर्चा की गयी और फैसला हुआ कि मतदाताओं से सीधा संपर्क कर कार्यकर्ता हर दरवाजे पर जाकर गठबंधन की सरकार बनाने का आग्रह करेंगे।
एपसीपी को गठबंधन के तहत एक सीट देने का किया गया फैसला 
बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपसीपी)को गठबंधन के तहत एक सीट देने का फैसला किया गया। सपा की ओर से एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव के साथ अखिलेश की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुये जानकारी दी गयी कि एनसीपी को बुलंदशहर की अनूपशहर सीट दी गयी है। सपा की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया है कि एनसीपी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की। इसमें कहा गया है कि एनसीपी के नेता केके शर्मा, बुलंदशहर की अनूपशहर विधानसभा सीट से सपा-एनसीपी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी होंगे।
बैठक में प्रसपा को छह सीट देने पर सहमति बनी है – सूत्र
इस दौरान अखिलेश ने भी बैठक में शामिल हुये विभिन्न दलों के नेताओं के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुये कहा, ‘‘सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात।’’ सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रसपा को छह सीट देने पर सहमति बनी है। बैठक में कुछ देर हिस्सा लेकर शिवपाल रवाना हो गये। हालांकि उन्होंने सीटों के बंटवारे पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। समझा जाता है कि प्रसपा को गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर सीटें दी गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को भी सपा गठबंधन में एक सीट दी गयी है। इसके तहत मिर्जापुर जिले की मड़हिन सीट पर टीएमसी के ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़गे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।