अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर अत्याचार बंद कर डीएपी के बढ़े दाम वापस ले - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अखिलेश ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर अत्याचार बंद कर डीएपी के बढ़े दाम वापस ले

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसान पहले से ही फसल का उचित दाम न मिलने के कारण परेशान हैं लेकिन अब उनकी परेशानी और बढ़ चुकी है क्योंकि डीएपी के दाम में 300 रुपए तक की वृद्धि हो चली है।

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव और 2022 की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों किसान पंचायत और रैली के माध्यम से प्रदेश का दौरा कर किसानों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच डीएपी के बढ़े दामों ने इस विरोध को ऑक्सीजन देने का काम किया है। इसे लेकर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसान पहले से ही फसल का उचित दाम न मिलने के कारण परेशान हैं लेकिन अब उनकी परेशानी और बढ़ चुकी है क्योंकि डीएपी के दाम में 300 रुपए तक की वृद्धि हो चली है। 
अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि किसानों पर महंगाई की मार, शर्म करे भाजपा सरकार। किसान पहले से ही फसल का उचित दाम न मिलने के कारण परेशान हैं लेकिन अब उनकी परेशानी और बढ़ चुकी है क्योंकि डीएपी के दाम में 300 तक की वृद्धि हो चली है। भाजपा सरकार किसानों पर अत्याचार बंद कर बढ़े हुए दामों को वापस ले।
1616658071 screenshot 1
मीडिया र्पिोट्स के अनुसार निजी कंपनियों ने 50 किग्रा के बैग की कीमत 300 रुपये बढ़ा दी है। अभी तक उत्तर प्रदेश में डीएपी के 50 किग्रा के एक बैग की कीमत 1200 रूपए थी, लेकिन निजी क्षेत्र पीपीएल व जीएसएफसी ने इसका प्रिंट रेट 1500 रूपए कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।