अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

आगामी कुछ महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने है ऐसे में सम्पूर्ण देश की राजनीति में बड़े स्तर पर हलचल देखने को मिलना कोई नई बात नहीं है। लेकिन बिहार में जो हुआ वो बीते सालो में सबने देखा है कैसे नीतीश कुमार ने पहले बीजेपी और बाद में लालू की पार्टी के साथ सरकार बनाई थी और अब फिर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ लेकर सरकार बनाई।

  • नीतीश कुमार देश के भावी प्रधानमंत्री
  • इस धोखेबाजी का परिणाम भुगतना पड़ेगा
  • विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना

बीजेपी ने बिहार की जनता का अपमान किया

 

बिहार के इस सत्ता परिवर्तन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि नीतीश कुमार देश के भावी प्रधानमंत्री थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें केवल मुख्यमंत्री पद तक ही सीमित कर दिया। उन्होंने लिखा, “ये बीजेपी का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है। जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया।”

बीजेपी ने बिहार की जनता का अपमान किया

इसके अलावा अखिलेश यादव ने लिखा कि बीजेपी ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब बीजेपी गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए।

विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी। आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है। जनता इसका करारा जवाब देगी। कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती।

इस धोखेबाजी का परिणाम भुगतना पड़ेगा

वहीं इस सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इस धोखेबाजी का परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्हें जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि हमने नीतीश कुमार के साथ 17 महीने की सरकार चलाई। इस दौरान हमने क्या-क्या नहीं किया। लाखों नौकरियां दीं। पिछले 17 महीनों में जो हमने किया, वह देश में कोई भी सरकार नहीं कर पाई।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।