गाजियाबाद : जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक पर फायरिंग, मौके पर ही मौत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

गाजियाबाद : जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवक पर फायरिंग, मौके पर ही मौत

गाजियाबाद में जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मोदीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी में आए युवक की दूसरे लोगों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोलीमारकर हत्या कर दी।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मोदीनगर इलाके में जन्मदिन की पार्टी में आए युवक की दूसरे लोगों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद अज्ञात हमलावरों ने उसकी गोलीमारकर हत्या कर दी। घटना रविवार की रात मोदीनगर इंद्रा पुरी तिबाड़ा रोड के पास हुई। 
गाजियाबाद के मोदीनगर इंद्रा पुरी तिबड़ा रोड पर रहने वाला दीपक पासी अपने कुछ दोस्तों के साथ मोनिका नाम की एक लड़की की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था।  दीपक की इस दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद बढ गया। दूसरे पक्ष ने दीपक और उसके साथियों पर पथराव कर दिया और फिर अंधाधुन्ध गोलिया चला दी। 

आजमगढ़ : शादी से मना करने पर प्रेमी ने किए प्रेमिका के 6 टुकड़े, सिर धड़ से अलग कर तालाब में फेंका

एसपी देहात इराज रजा ने बताया कि दीपक अपने कुछ दोस्तों के साथ घर के पास खाली पड़े प्लाट में रात के समय मोनिका नाम की एक लड़की की जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। जहां पर मौजूद कुछ और लोगों से दीपक का विवाद हो गया। 
दूसरे पक्ष ने पहले पथराव किया फिर उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिसमें 1 गोली दीपक की पीठ में जा लगी और वह भागते हुए जमीन पर गिर गया। फिर हमलावरों ने दीपक के सिर में एक और गोली दाग दी। जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। 
दीपक का एक दोस्त सिर में चोट लगने से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।