पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश के आगरा में राज्य बोर्ड की इंटरमीडिएट के गणित और जीव विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में मुख्य आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वहीं अतर सिंह इंटर कॉलेज की मान्यता समाप्त कर दी गयी। हालांकि बोर्ड की शेष परीक्षाएं इसी केंद्र पर होंगी और नये केंद्र व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्र पर तैनात कर दिये गये हैं।

  • बृहस्पतिवार को प्रश्नपत्र लीक
  • संचार उपकरण का प्रयोग नहीं
  • बैठक में विद्यालय की मान्यता रद्द

प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई

lakeed

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि आगरा जिले के परीक्षा केंद्र श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज से बृहस्पतिवार को प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थीं हालांकि इसका परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में विद्यालय की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया।

सभी विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित

सचिव शुक्ल ने बताया कि बैठक में स्पष्ट किया गया कि अगक कोई विद्यालय प्रश्रपत्रों की गोपनीयता भंग करने का प्रयास करता है तो उसकी मान्यता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश के सभी विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के संचार उपकरण का प्रयोग नहीं करेगा। अधिकारी ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गयी है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।