अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा प्रवक्ता की मां के बाद पत्‍नी की भी मौत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

अलाया अपार्टमेंट हादसे में सपा प्रवक्ता की मां के बाद पत्‍नी की भी मौत

यूपी के लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट हादसे की वजह से आस पास के इलाके में सनसनी मच गई है। दरअसल यहां अपार्टमेंट अपार्टमेंट भर भराकर नीचे गिर गया। जिसके बाद मलबे में कई लोग अभी भी दबे हुए हुए है

यूपी के लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट हादसे की वजह से आस पास के इलाके में सनसनी मच गई है। दरअसल यहां अपार्टमेंट अपार्टमेंट भर भराकर नीचे गिर गया। जिसके बाद मलबे में कई लोग अभी भी दबे हुए हुए है। इस हादसे में अभी तक एक ही मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। 1674640809 ndrf
सपा प्रवक्‍ता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत 
बात दें सिविल अस्पताल में अभी सपा प्रवक्‍ता जीशान हैदर की मां बेगम हैदर की मौत हुई है। उनकी मौत को लेकर  सिविल अस्पताल के निदेशक ने बताया क‍ि महिला के सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। जिसेक बाद महिला को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं सपा प्रवक्‍ता अब्‍बास हैदर की पत्‍नी उज्‍मा अब्‍बास का भी न‍िधन हो गया है। सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 1674640826 akhilesh
सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
अख‍ि‍लेश यादव ने ट्वीट कर कहा क‍ि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर जी की माता जी बेगम हैदर जी एवं पत्नी उज़्मा अब्बास जी का निधनअत्यंत दुःखद। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !
कई दिनों से अपार्टमेंट में चल रही थी मरम्मत 
बता दें क‍ि अपार्टमेंट में कुछ दिन से मरम्मत और पाइप लाइन का काम चल रहा था। इसके बाद ही अपार्टमेंट अचानक जमींदोज हो गया। बहरहाल अपार्टमेंट की 
बिल्डिंग कैसे गिरी ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बिल्डिंग का निर्माण यजदान बिल्डर्स ने किया था। अलाया अपार्टमेंट में कुल 14 परिवार रहता था। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक अपार्टमेंट भरभराकर गिर गया। 1674640842 yogi
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश 
वहीं हादसे को लेकर डीजीपी डीएस चौहान ने बताया क‍ि कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं और उन्हें उचित ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वे एक ही कमरे में हैं। हम दो लोगों के संपर्क में हैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उचित जांच की जाएगी।
बचाव-राहत अभियान जारी 
 हालांकि अभी बचाव-राहत अभियान जारी है। अभी तक 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वहीं सीएम योगी ने इस मामले में जांच के आदेश द‍िए हैं। इस मामले को लेकर प्नशासन ने तीन सदस्‍यीय की टीम का गठन कर एक सप्‍ताह में जांच र‍िपोर्ट मांगी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।