UP News: Major Accident Due To Overturning Of Tractor-trolley In UP

UP News: ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुआ हादसा, 2 की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीतापुर रोड पर पलट कर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए।

  • ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से हुआ बड़ा हादसा
  • 2 की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल
  • ट्रैक्टर-ट्रॉली सीतापुर रोड पर पलट कर खाई में गिरी

एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे श्रद्धालु

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बेनीगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर गांव में एक धर्म कांटा के पास उस समय हुई जब श्रद्धालु शिव बारात में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। सूत्रों के अनुसार वाहन में सवार लोग बिराजीखेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि एक आवारा मवेशी से टकराने से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में पूजा (16) और अनीता (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरुष, महिलाएं और बच्चों समेत कुल 25 लोग घायल हो गए।

3 8

घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी और सीएमओ रोहतास कुमार अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया था। डीएम ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जानकारी नहीं है, इसकी जांच की जा रही है। घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा सड़क पर आये एक आवारा मवेशी को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।