UP News: Ambedkar की तस्वीर लगाने पर बवाल, दलित युवक को लगी गोली

Bhimrao Ambedkar की तस्वीर लगाने पर बवाल, दलित युवक को लगी गोली

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर फायरिंग व पथराव हुआ। फायरिंग में गोली लगने से परीक्षा देकर लौटे दसवीं के छात्र सुमेश की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गए। सीओ की गाड़ी भी पथराव की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई।

  • भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने पर बवाल
  • दलित युवक की गोली लगने से मौत
  • परिजन बोले- पुलिस ने की फायरिंग

पुलिस ने छात्र के शव को हंगामे के बीच कब्जे में ले लिया

आपको बता दें परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है, जबकि एसपी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को हंगामे के बीच कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए भेजा है। गांव में तनाव बना हुआ है, अफसरों ने घटना स्थल पर डेरा डाल लिया है। एसपी ने इस पूरे मामले की जांच के भी निर्देश दे दिए हैं।मिलक क्षेत्र के सिलईबड़ा गांव में करीब 15 दिन पहले प्रशासन ने ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटवाया था। कब्जा हटने के बाद इस जमीन को खाली छोड़ दिया गया था।

4 24

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश

बता दें दलित वर्ग के कुछ लोग इस जमीन पर अंबेडकर पार्क बनाकर यहां पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे। सोमवार को कुछ लोगों ने जमीन पर अंबेडकर पार्क का बोर्ड लगाया तो इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से फायरिंग व पथराव होने लगा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही काफी देर तक फायरिंग व पथराव होता रहा। इस बीच गोली लगने से गांव निवासी 17 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र सुमेश पुत्र गेंदन लाल की मौत हो गई।

6 25

एसपी ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने यहां हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गोली से छात्र की जान गई है साथ ही दो लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी ने भरोसा दिलाया कि कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक पुलिस अफसर मौके पर डटे हुए हैं। एसपी ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप निराधार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।