Yogi Cabinet Meetting: UP में जल्द जारी होगी Green Hydrogen Policy

यूपी में जल्द जारी होगी Green Hydrogen Policy, योगी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट

Chief Minister Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा उत्पादन स्रोतों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।बता दें सीएम योगी ने इस विषय की ड्राफ्ट पॉलिसी को देखते हुए कहा कि पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पूर्व इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टेक होल्डर से भी परामर्श लिए जाएं, ताकि निवेशकों और उपयोगकर्ताओं को इसका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिल सके।

  • यूपी में जल्द जारी होगी Green Hydrogen Policy
  • योगी सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट
  • CM Yogi ने ग्रीन हाइड्रोजन नीति लागू करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

ज़्यादा इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए

आपको बता दें सीएम योगी का कहना है कि उत्तर प्रदेश भी गैर पारंपरिक ऊर्जा विकल्पो की और तेजी से बढ़े। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन एक स्वच्छ ऊर्जा होने के कारण नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है। हमें इसे प्रोत्साहित करना होगा। ग्रीन हाइड्रोजन एनर्जी पर काम करने वाली फ़र्मों को ज़्यादा से ज़्यादा इंसेंटिव देकर प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।

8 5प्राकृति को भी नुकसान पहुंचने से बचाना- CM योगी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मौजूदा ड्राफ्ट को पॉलिसी का अंतिम रूप देने से पहले देश के अलग अलग राज्यों की सम्बन्धित नीति का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को औपचारिक तौर मंजूरी दे चुकी है।सरकार ने साल 2021 के स्वतंत्रा दिवस पर इस मिशन की घोषणा की थी। बता दें हाइड्रोजन प्राकृतिक में पर पाया जाने वाला बेहद आम तत्व है, जो अन्य तत्वों के साथ संयोजन में मौजूद है। इसके इस्तेमाल से प्राकृति को भी नुकसान पहुंचने से बचाया जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।