6 महीने की नौकरी 1 करोड़ की सैलरी, तब भी नहीं करना चाहता है कोई काम - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

6 महीने की नौकरी 1 करोड़ की सैलरी, तब भी नहीं करना चाहता है कोई काम

ये नौकरी नॉर्थ सी के पास कोस्ट ऑफ एबरडीन में दी जा रही है। जहां काफी अच्छा पैस अभी है और फुल मौज भी लेकिन काम करने से पहले एक शर्त है कि जिसकी भी जॉब इस कंपनी में लगेगी उसको एक साथ 6 महीने के लिए काम करना होगा।

आज के समय में किसी को भी काम जल्दी से मिलना काफी कठिन सा साबित हो रहा है। लोगों को रोजगार के तलाश में अपने घर से काफी दूर तक जाना पड़ जाता है। पता नहीं लोग कहां से कहां पहुंच जाते है। हमारे देश के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशो में भी काम की तलाश करने वालों की संख्या काफी बड़ी है। कभी-कभी पैसे के लिए वो काम भी करना होता है जिसमे न तो मन लगता है और न ही ठीक से पैसा, फिर भी हम काम करने को तैयार हो जाते है और कर भी क्या सकते है। 
जब किसी को एक अच्छी जॉब मिलती है तो वो कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। दिन में लेट सो कर उठने वाला भी टाइम पर सब कुछ करने को तैयार हो जाता है। कुछ भी कर के वो सिर्फ जॉब करना चाहता है। वर्तमान में एक कंपनी एक काफी ही अच्छा जॉब ऑफर कर रही है जिसमे काफी अच्छी सैलरी भी है और दुनिया में कहीं भी घूमने की आजादी है लेकिन फिर भी कोई इस जॉब को नहीं करना चाहता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस जग पर कुछ चुनिंदा लोग ही काम करने को जाते है। 
ये नौकरी नॉर्थ सी के पास कोस्ट ऑफ एबरडीन में दी जा रही है। जहां काफी अच्छा पैस अभी है और फुल मौज भी लेकिन काम करने से पहले एक शर्त है कि  जिसकी भी जॉब इस कंपनी में लगेगी उसको एक साथ 6 महीने के लिए काम करना होगा। इन 6 महीनों के अंदर उसको मात्र 1 हफ्ते की सिक लीव मिलेगी। काम के घंटे 12 होंगे लेकिन इस सबसे बड़ी खबर ये है कि यहां एक दिन के काम के बदले 36 हजार रुपये मिलेंगे। अगर आप यहाँ एक साल तक सही से टिक कर काम कर लेते है तो आपको 1 करोड़ रुपये भी दिए जायेंगे। 
 स्टॉकलैंड में मिल रही है जिसमे आपको मैकेनिक का काम करना होगा। इस पद पर अप्लाई करने वाले सर्टिफाइड सेफ्टी और टेक्निकल ट्रेनिंग किए हों और काम करने के लिए शख्स को रिग में ही 6 महीने तक रहना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी को अभी तक सही से 5 लोग भी काम करने वाल्व नहीं मिले है। सोचिए जहाँ लोगों को काम नहीं मिल रहा है वहां इस जगह पर कोई काम नहीं करना चाह रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 18 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।