बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने गुस्सैल हाथी का वीडियो शेयर कर दिया ये बड़ा मैसेज-Anand Mahindra Shares Video Of Angry Elephant

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने गुस्सैल हाथी का वीडियो शेयर कर दिया ये बड़ा मैसेज

Anand Mahindra shares video of angry elephant

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा कुछ मजेदार या सीख देने वाली वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने फॉलोअर्स संग शेयर किया जिसमें वह लोगों को अपने डर से भागने की जगह उसका डटकर सामना करने का मैसेज दे रहे हैं।

Anand Mahindra shares video of angry elephant

गुस्सैल हाथी का शेयर किया वीडियो

बता दें, उद्योगपती आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक गुस्सैल हाथी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है दो लोग हाथी से दूरी बनाकर धीरे-धीरे चल रहे होते हैं, लेकिन इसी बीच अचानक हाथी भड़क जाता है और गुस्से में उनपर हमला करने के लिए आगे बढ़ता है।

बता दें, ये वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है

हालांकि हाथी को गुस्से में देखने के बावजूद वो दोनों लोग वहीं पर रूके रहते हैं और चुपचाप अपनी जगह पर खड़े रहते हैं, जिसके बाद हाथी पीछे हट जाता है। इन दोनों लोगों की हिम्मत की दाद देनी होगी कि वो अपनी जगह पर डटे रहे, हाथी से जरा भी नहीं डरे।

वीडियो शेयर कर दिया ये मैसेज

आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘अपने डर का सामना करो। सीधे उसकी आंखों में देखो और वो दूर हो जाएगा’। इस 18 सेकंड के वीडियो को अब तक 3 लाख 72 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, लोग इस वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Anand Mahindra shares video of angry elephant

एक यूजर ने लिखा, डर पर काबू पाने का सबसे अच्छा तरीका उसका सामना करना है। जबकि एक यूजर ने लिखा, हमेशा जोखिम की भी गणना करें, लेकिन ज्यादातर मामलों में ये सच है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।