बाप रे बाप! प्रेमिका की ख्वाहिश के कारण माइनस 25 डिग्री में कपल ने लिए सात फेरे-Couple Destination Wedding In Minus 25 Degree Temperature Spiti

बाप रे बाप! प्रेमिका की ख्वाहिश के कारण माइनस 25 डिग्री में कपल ने लिए सात फेरे

couple destination wedding in minus 25 degree temperature

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं दुल्हन की धासू एंट्री तो कहीं दूल्हे राजा का अपनी दुल्हनियां की मांग में सिंदूर भरते हुए रील बना रहे है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख लोग भी कांप रहे हैं।

couple destination wedding in minus 25 degree temperature

आजकल लोगों के बीच डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी क्रेज है। यानी लोग घर से दूर दूसरी जगह जाकर शादी करते हैं। खासकर लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान, गोवा जैसी जगह पर जाते हैं। लेकिन गुजरात के एक कपल अपनी शादी के लिए ऐसी जगह चुनी कि लोग भी हैरान रह गए।

बर्फ के बीच लिए सात फेरे

सोशल मीडिया अब एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बेहद बर्फीली जगह दिखाई दे रही है और दूल्हा-दुल्हन ठेर सारे कपड़े पहनकर फेरे ले रहे हैं। इस दौरान वह ठंड के मारे ठिठुरते भी दिख रहे हैं। आसपास चारों और बर्फ ही बर्फ है और उसके बीच में मंडप सजा हुआ है। बता दें, कपल ने ये शादी हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में -25 डिग्री में की है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये वीडियो @iAjay_Banyal ने शेयर किया है।

शादी के लिए क्यों चुनी ये जगह

दरअसल, गुजरात से संबंध रखने वाली दुल्हन आर्या बूरा और केरल का दूल्हा रंजीत श्रीनिवास ने -25 डिग्री में ये शादी की है। प्रेमिका चाहती थी कि उसकी शादी स्पीति में हो, क्योंकि उसे वहां की खूबसूरती बहुत पसंद थी। मुंबई में सगाई के समय ही प्रेमिका ने सोच लिया था कि उसे स्पीति में शादी करनी है। दोनों 13 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। बता दें, ये वीडियो एक्स पर @iAjay_Banyal ने शेयर किया है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स के मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।