पोती के कारण दादा ने जीता जैकपॉट, एक क्लीक से बने करोड़पति-Grandfather Won The Jackpot Because Of His Granddaughter

पोती के कारण दादा ने जीता जैकपॉट, एक क्लीक से बने करोड़पति

Grandfather won the jackpot because of his granddaughter
कहा जाता है किस्मत बड़ी चीज है और यह कब किस पर मेहरबान हो जाए किसी को पता नहीं होता है। किस्मत किसी को भी रंक से राजा तो  राजा से रंक बना सकती हैं। किस्मत का खेल बड़ा निराला है, जिसपर खुश हो जाए उसकी लॉटरी लगा देती है। अब ऐसी ही एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां पोती के कारण उसके दादा-दादी के हाथ 10 करोड़ की लॉटरी लग गई।
Grandfather won the jackpot because of his granddaughter
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह लॉटरी ब्रिटेन के रहने वाले विलियम मुलार्की के हाथ लगी है, जिन्होंने कई बाल लॉटरी पर अपना लक आजमाया लेकिन कामयाब नहीं हुए और जब हुए तो उनके हाथ सीधा 10 करोड़ की लॉटरी लगी। रिपोर्ट के मुताबिक मुलार्की ने कुछ समय पहले नेशनल लॉटरी से टिकट खरीदा था जिसके बाद वह छुट्टियां मनाने के लिए सेंट लूसिया पहुंच गए थे।

लॉटरी से जीता जैकपॉट

छुट्टियां मनाने के दौरान उन्हें एक मेल मिला, जिसमें लिखा था,’ यूरो मिलियंस मिलियनेयर मेकर जैकपॉट जीता है’। उन्होंने तकरीबन 10 करोड़ रुपये जीते थे। विलियम ने शुरुआत में इसे किसी की शरारत समझते हुए इसपर ध्यान नहीं दिया। पर छुट्टियों से वापस आने के बाद उन्होंने अपनी पोती ने उस मेल पर क्लिक कराया जिसके बाद उन्होंने जो देखा उससे वह चिल्ला उठे, क्योंकि गलती से अगर ये मेल डिलिट हो जाता तो वो इस मेगा जैकपॉट को नहीं जीत पाते।
Grandfather won the jackpot because of his granddaughter

खुशी का नहीं रहा ठिकाना

लॉटरी जीतने की खबर जैसे ही पूरे परिवार की लगी, उन्होंने खुशी के मारे नाचना शुरु कर दिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जब इस मैसेज को देखा तो हमारी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उस समय हमारे सामने जो स्क्रीन पर जो कुछ भी नजर आ रहा था, हम यकीन नहीं कर पा रहे थे। हम एक तरह से सदमे में थे और ये सदमा ऐसा था कि हम लोगों ने पूरी रात जश्न मनाया। इस पैसे को लेकर हम लोगों ने प्लानिंग करनी शुरू कर दी क्योंकि इससे हम लोगों का जीवन पूरी तरीके से बदलने वाला था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।