7 महीने की गर्भवती को पुलिस दबोच लाई Jail, दिनभर छटपटाती महिला पर किसी ने नहीं किया रहम - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

7 महीने की गर्भवती को पुलिस दबोच लाई Jail, दिनभर छटपटाती महिला पर किसी ने नहीं किया रहम

बता दें कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला ने बताया कि पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी और जिसकी शिकायत उसने उच्च अधिकारियों से की है।

Untitled Project 13 8

कानपुर: इस मामले में यूपी के कानपुर से एक पुलिस का चेहरा सामने आया है। आपको बता दें बीते शनिवार को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत रैली निकाली थी।इसी बीच कानपुर पुलिस की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस वालों ने 7 महीने की गर्भवती महिला को गाड़ी में डालकर थाने ले आई। इसके बाद महिला ने लगभग 10 घंटे तक थाने में बिताया। इस दौरान महिला दर्द से छटपटाती रही।

Untitled Project 15 7

पुलिस वालों ने नहीं किया रहम

बता दें महिला ने पुलिस पर यह इल्जाम लगाया कि उन्होंने उसे तकरीबन 10 घंटे तक थाने में बिठाए रखा। इस दौरान पुलिस उसे धमकाती रही और वीडियो बनाती रही। आगे महिला ने बताया कि पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक कागजों पर उसे साइन करवाया और रात 12:30 बजे थाने से छोड़ दिया। इस दौरान वह दिनभर दर्द से छटपटाती रही, लेकिन पुलिस वालों ने उस पर कोई रहम नहीं किया। इसके अगले दिन महिला अपने पति के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची और अपने ऊपर हुए अत्याचारों को उच्च अधिकारियों को बताया।

Untitled Project 16 7

एसपी को सौंपी गई मामले की जांच

एडीसीपी पूर्वी शिवाजी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। यदि जांच में दरोगा दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। मैंने पूछा तो उन्होंने बताया कि महिला बीमार थी। उसे अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल एसपी को यह जांच सौंपी गई है और उसी के आधार पर यह कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।