सामान देने आया Swiggy डिलीवरी बॉय चुरा ले गया जूते, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला-Swiggy's Delivery Boy Steals Pair Of Shoes Kept Outside Flat

सामान देने आया Swiggy डिलीवरी बॉय चुरा ले गया जूते, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

Swiggy's delivery boy steals pair of shoes

गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को एक फ्लैट के बाहर रखे जूते की एक जोड़ी को चुराते हुए देखा गया है। घटना का वीडियो 11 अप्रैल को एक्स (पूर्व ट्विटर ) पर रोहित अरोड़ा नाम के यूजर ने शेयर किया गया है। साथ ही दावा किया गया कि जूते शख्स के दोस्त के थे।

Swiggy's delivery boy steals pair of shoes

डिलीवरी बॉय ने चुराए जूते

सोशल मीडिया शेयर किये गये वीडियो में डिलीवरी बॉय को सीढ़ियों से ऊपर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद वह फ्लैट की घंटी बजाता है। वह अपने चारों ओर देखता है कि कोई मौजूद तो नहीं है। पार्सल डिलीवर करने के बाद वह तौलिये से अपना चेहरा पोंछते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरता है। जिसके बाद वह कुछ देर इंतजार बाद वापस लौटता है और फ्लैट के बाहर रखे जूतों की एक जोड़ी उठा लेता है। फिर वह उन्हें अपने तौलिये में छिपाता है और चला जाता है।

Swiggy's delivery boy steals pair of shoes

CCTV में कैद हुआ मामला

एक्स यूजर रोहित ने बताया कि उन्होंने स्विगी के इंस्टामार्ट से एक सामान ऑर्डर किया था, इसके बाद सामान लेकर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव उनके घर आया था, इस दौरान एक्जीक्यूटिव ने उनके दोस्त के काले जूतों की एक जोड़ी दरवाजे से चुरा ली थी। ये जूते नाइकी ब्रांड के थे। जब बहुत तलाशने के बाद भी जूते नहीं मिले, तो उन्होंने CCTV फुटेज खंगाले, जिसके बाद उन्हें इस चोरी की घटना के बारे में मालूम हुआ।

ये पोस्ट @_arorarohit_ नामक अकाउंट ने शेयर किया है।

कंपनी ने दिया जवाब

वहीं, एक्स पर वीडियो साझा करते हुए @_arorarohit_ ने लिखा, “स्विगी की ड्रॉप और पिकअप सेवा। एक डिलीवरी बॉय ने मेरे दोस्त (नाइकी) के जूते ले लिए और उन्होंने उसका संपर्क भी साझा नहीं किया”। जैसे ही पोस्ट वायरल हुई स्विगी ने शख्स के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए जवाब में कहा, “हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से बेहतर की उम्मीद करते हैं। डीएम पर हमसे मिलें, ताकि हम आपकी बेहतर सहायता कर सकें”।

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके है और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको पुलिस कम्प्लेन करनी चाहिए, आपके पास सबूत भी है’। वहीं, अन्य यूजर ने स्विगी के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कम से कम इस कार्यक्रम में भाग लें और उसे उसके नाइकी जूते की कीमत वापस कर दें। वे सस्ते नहीं हैं और उन्हें इस तरह से खोना सही नहीं है’।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।