दक्षिण कोरिया, चीन और रूस के बीच आपसी तनाव कम होते नहीं दिख रहा है। आपकों बता दें कि दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्रों में चीन और रूस के प्रमुख लड़ाकू विमानों ने मुख्य तौर से प्रवेश कर दिया है।
चीन- रूस के विमानों ने दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्रों में किया प्रवेश
सूत्रों के मुताबिक दक्षिण कोरिया कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के माध्यम से पता चला है कि चीन और रूस के विमानों ने बिना किसी सूचना के दक्षिण कोरिया की हवाई क्षेत्रों में प्रवेश कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि चीन और रूसे के विमान तकरीबन सुबह 5 बजे दक्षिणी और उत्तरी पूर्वी तटों में घुसे और बाद में बाहर निकल गए। इसके वावजूद कुछ समये अंतराल बाद यह विमान जापान सागर से हवाई जगहों में प्रवेश किया। जिनमें टीयू-95 बॉम्बर और एसयू-35 लड़ाकू विमान सम्मिलत थे।