Israel-Hamas War: पिछले काफी समय से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच इजरायल ने हमास के ऊपर आरोप लगाया है कि अल-शिफा अस्पताल के नीचे एक 55 मीटर की सुरंग में एक सैनिक और दो विदेशी बंधकों को कैद कर रखा गया था। इजरायली सेना ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक सुरंग को दिखाया गया था। सेना ने दावा किया कि अल-शिफा के परिसर के नीचे 10 मीटर गहराई तक सुरंग खोदी गई थी।
- Israel ने Al-Shifa में 55 मीटर लंबी सुरंग मिलने का किया दावा
- Hamas बोला- ‘हमने नहीं बनाई…’
- बंधकों को तलाश रहा है इजरायल
आपको बता दें पिछले हफ्ते इजरायल ने अल-शिफा अस्पताल पर कब्जा कर लिया था, इसके बाद से इजरायली सेना ने अस्पताल की कई इमारतों की तलाशी ली थी और कई कथित सबूत पेश किए थे और दावा किया था कि अस्पताल के नीचे बंकर में हमास के लड़ाके ऑपरेशन चला रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, हमास ने स्वीकार किया है पूरे गाजा में उसने सैंकड़ो किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई है। हमास ने कहा कि वह इस बात को कबूलते हैं कि उनके पास सुरंगों, बंकरों और एक्सेस शाफ्ट का एक नेटवर्क है लेकिन अल-शिफा के भीतर उन्होंने कोई सुरंग नहीं बनाई है।
अल-शिफा अस्पताल में अपने सभी नागरिकों को ढूंढ रहा इजरायल
बता दें इजरायली सेना अल-शिफा अस्पताल में अपने सभी नागरिकों को ढूंढ रहा है जिसे हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद अगवा कर लिया था। हाल ही में इजरायली सेना को अल-शिफा के नजदीक एक बंधक महिला का शव मिला था। इजरायल ने दावा किया कि महिला का नाम नोआ मार्सियानो था और वह इजरायली सेना की सिपाही थी। हालांकि, हमास ने इजरायल के आरोपों से इनकार किया है, उसने कहा कि नोआ मार्सियानो की मौत इजरायली हमलों की वजह से हुई है।
On November 9, CPL Noa Marciano was injured from an IAF strike and the terrorist holding her hostage was neutralized. Following a preliminary pathological report, it was revealed that Noa’s injury was not life-threatening.
Noa was murdered by a Hamas terrorist in the Shifa… https://t.co/11I9bAJf0j pic.twitter.com/F9W5gjJkIF
— Israel Defense Forces (@IDF) November 19, 2023
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।