Israel On Alert : वाणिज्य दूतावास हमले के बाद ईरान ने दी धमकी, अलर्ट पर इस्राइल और अमेरिका

Israel On Alert : वाणिज्य दूतावास हमले के बाद ईरान ने दी धमकी, अलर्ट पर इस्राइल और अमेरिका

Israel On Alert

Israel On Alert : वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद बौखलाए ईरान ने इस्राइल को चेतावनी जारी की है। बता दें कि यह चेतावनी (Israel On Alert) एक अप्रैल को हुए सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इस्राइल द्वारा किए हमले के बाद दे गई है। इसमें ईरान के दो शीर्ष सैन्य जनरल और पांच अन्य अधिकारी भी मारे गए थे। ईरान ने इस हमले का आरोप इस्राइल पर लगाया है। जिस कारण इस्राइल तत्काल रूप से अलर्ट मोड पर है।

Highlights 

  • वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद बौखलाया ईरान
  • ईरान ने Israel सहित अमेरिका को दी धमकी
  • अलर्ट पर इस्राइल और अमेरिका

ये है पूरा मामला

Israel On Alert
Israel On Alert

बीते एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था। इससे दूतावास का एक खंड पूरी तरह तबाह हो गया था। जिसमें ईरान (Israel On Alert) के दो शीर्ष सैन्य जनरल और पांच अन्य अधिकारी भी मारे गए थे। वही इस हमले को लेकर ईरान इस्राइल पर आरोप लगा रहा है। जिसपर ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि इस्राइल को सजा दी जानी चाहिए। उस पर इस्राइली विदेश मंत्री ने कहा था कि अगर ईरान हमला करता है तो हम कड़ा जवाब देंगे।

लड़ाकुओं की छुट्टी हुई स्थगित

Israel On Alert
Israel On Alert

अमेरिका ने भी ईरान और उसके सहयोगियों द्वारा हमला किए जाने की चेतावनी दी है। हमले (Israel On Alert) की संभावना को देखते हुए मध्य पूर्व तनाव बढ़ गया है। वहीं हाल ही में इस्राइल ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और लड़ाकू इकाइयों की छुट्टी स्थगित कर दी हैं।

Israel को अमेरिका का साथ

Israel On Alert
Israel On Alert

ईरान (Israel On Alert) द्वारा जवाबी कार्रवाई की कसम खाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को इस्राइल को अपना समर्थन दिए जाने पर जोर दिया। जो बाइडन ने कहा कि जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से कहा, ईरान और उसके सहयोगियों से इन खतरों से इस्राइल की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है। हम इस्राइल की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Israel सहित अमेरिका को भी धमकी

ईरानी (Israel On Alert) राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि अमेरिका को बीच में नहीं आना चाहिए ताकि वह हमले की चपेट में न आ जाए। जमशीदी ने कहा था कि अमेरिका ने ईरान से कहा है कि वह अमेरिकी ठिकानों को निशाना न बनाए। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ईरान की चेतावनी के बाद अमेरिका भी हाई अलर्ट पर है और इस्राइल भी अपने ठिकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।