जयशंकर ने कुवैत, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से बात की - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

जयशंकर ने कुवैत, सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से बात की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को सऊदी अरब और कुवैत के अपने समकक्षों से बात की जोकि कोरोना वायरस महामारी पर केंद्रित रही।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को सऊदी अरब और कुवैत के अपने समकक्षों से बात की जोकि कोरोना वायरस महामारी पर केंद्रित रही।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल-सउद से बातचीत के बाद जयशंकर ने कहा कि इस ”मुश्किल समय” में भारत-सऊदी सहयोग अपना योगदान दे रहा है।
जयशंकर ने ट्वीट कर भारत के साथ एकजुटता जताने के लिए किए गए फोन कॉल को लेकर सऊदी अरब के विदेश मंत्री का आभार जताया।
कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर मोहम्मद अल-सबा के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए जयशंकर ने कहा कि उन्होंने भारत में ऑक्सीजन की सहज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कुवैत का आभार जताया।
कुवैत के राजूदत जसेम इब्राहिम अल नजीम ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनके देश ने भारत को 215 टन तरल ऑक्सीजन भेजी है और इस जीवन रक्षक गैस की कमी से जूझ रहे भारत की सहायता के लिए कुल 1400 टन ऑक्सीजन भेजे जाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।