पाक गैंगस्टर अमीर बलाज टीपू की गोली मार कर हत्या

पाक गैंगस्टर अमीर बलाज टीपू की गोली मार कर हत्या

Pak gangster Amir Balaz Tipu

Pak Gangster Amir Balaz: अंडरवर्ल्ड की दुनिया के जानेमाने नाम और माल परिवहन नेटवर्क के मालिक अमीर बलाज टीपू की मौत हो गई। दरअसल, 18 फरवरी को एक शादी समारोह में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। यह जानकारी Dawn के मुताबिक प्राइवेट टीवी चैनल ने दी है। वहीं, इस शादी का आयोजन लाहौर के चंग में किया गया था, जहां पर अमीर की गोली लगने से मौत हो गई।

Highlights:

  • माल परिवहन नेटवर्क के मालिक अमीर बलाज टीपू की मौत
  • 18 फरवरी को एक शादी समारोह में गोली लगने से उनकी मौत हो गई
  • अमीर बलाज टीपू, आरिफ अमीर उर्फ टीपू ट्रकानवाला का था बेटा

अमीर बलाज टीपू, आरिफ अमीर उर्फ टीपू ट्रकानवाला का था बेटा

मीली जानकारी की मानें तो अमीर बलाज टीपू, आरिफ अमीर उर्फ टीपू ट्रकानवाला का बेटा था। दरअसल, आरिफ की साल 2010 में अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर हुए एक घातक हमले में मौत हो गई थी। इसके साथ ही अमीर के दादा भी पुरानी दुश्मनी के कारण मारे गए थे। बता दें कि अमीर बलाज टीपू माल परिवहन नेटवर्क का मालिक था।

अचानक एक अज्ञात हमलावर ने अमीर को गोली मारकर की हत्या

दरअसल, पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बलाज रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था, जहां अचानक एक अज्ञात हमलावर ने अमीर और उसके दो साथियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिसमे वह पूरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान अमीर के बॉडीगार्ड ने हमलावर को मार गिराने में सक्षम रहा। इसके बाद अमीर को जिन्ना अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।