इस लड़की के शरीर में हैं 3 किलो सिलिकॉन, फोटो देख कर सब हैरान, ये भी क्या शौक है - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

इस लड़की के शरीर में हैं 3 किलो सिलिकॉन, फोटो देख कर सब हैरान, ये भी क्या शौक है

किटी इंक पूर्ण रुप से के वियना की रहने वाली है। वो अपने जीवन सबसे अलग दिखना चाहती थी इसलिए उन्होंने बॉडी मोडिफिकेशन करा कर अपने शरीर में सिलिकॉन डलवा लिया है। अब उनका ये रूप काफी ही खतरनाक लग रहा है।

लोग अपने आप को सब से अच्छा दिखाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती है। सब को अपनी सूरत प्यारी होती है इस सूरत और शरीर को बनाने के लिए लोग लाखों-लाख रुपए खर्च कर देते है लेकिन क्या हो जब आप के लाख रुपये खर्च करने के बाद भी लोग आपकी तारीफ ना करे, उल्टा आपको ताने देने लगे। सबको इस दुनिया में प्राकृतिक रूप, निखार और सुंदर सा चेहरा मिला है। जो भी इस प्राकृतिक रुप से कुछ भी छेड़खानी करता है तो उसको सजा जरूर मिलती है। 
1676367818 7228915 13124842 modella kitty ink silicone oggi 13 2 2023 (1)
टैटू आर्टिस्ट और मॉडल किटी इंक जो अपने रूप के कारण पूरी दुनिया में फेमस है उन्होंने बताया कि 80 लाख से ज्यादा रुपए खर्च करके उन्होंने अपने शरीर में सिलिकॉन इम्प्लांट कराया है उनको लगा की इससे खूबसूरत दिखेंगी लेकिन अब वो और भी ज्यादा बदसूरत हो गयी है। किटी इंक पूर्ण रुप से ऑस्ट्रिया के वियना की रहने वाली है। वो अपने जीवन सबसे अलग दिखना चाहती थी इसलिए उन्होंने बॉडी मोडिफिकेशन करा कर अपने शरीर में सिलिकॉन डलवा लिया है। अब उनका ये रूप काफी ही खतरनाक लग रहा है। 
1676367844 kitty ink2
काफी कठिन सर्जरी के बाद उन्होंने अपने शरीर के अंदर ३ किलो सिलिकॉन भरवा लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक किटी इंक दोनों ब्रेस्ट को मिलाकर 2100 सीसी के साथ बट पर 560 सीसी सिलिकॉन और होठों पर 4.5 सीसी सिलिकॉन इम्प्लांट करा रखा है. वो इतने में खुश नहीं है और चाहती है कि एक दिन वो 1500सीसी ब्रेस्ट इम्प्लांटमेंट कराएगी।  इस पुरे काम को होने में काफी टाइम भी लगा और साथ ही उनको 80  लाख से ज्यादा रुपये भी देने पड़े। 
इसके बाद भी वो अपने फेस और बॉडी से खुश नहीं है और पहले वो अच्छी भी लगती थी लेकिन अब वो और बुरी दिखने लगी है। अब उनका ये रूप उनके घर वालो को भी पसंद नहीं आ रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।