आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR और अटैक होगी थिएटर में रिलीज़ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR और अटैक होगी थिएटर में रिलीज़

आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी और एसएस राजामौली निर्देश‍ित RRR को लेकर काफी चर्चा थी। दोनों फिल्मों की शूट‍िंग पूरी होने के बावजूद ओटीटी और थ‍िएटर में इनकी रिलीज पर बात अटकी हुई थी। प्रोडक्शन और डिस्ट्र‍िब्यूशन कंपनी Pen Studios ने ऑफिसियल बयान जारी कर थिएटर में इनके रिलीज का ऐलान कर दिया है।

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में काफी नुकसान किया है। की लोनो ने अपनी जिंदगी खो दी तो कई लोगों का व्यापार डूब गया। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इस वायरस से सबसे प्रभाव‍ित हुई है। थ‍िएटर्स बंद हो गए और फिल्मों का कारोबार ठप पड़ गया था। पर अब धीरे-धीरे थ‍िएटर्स को खोलने का सिलसिला शुरू हो गया है। राधे, बेल बॉटम, चेहरे के बाद अब इस लिस्ट में आल‍िया भट्ट की बड़ी फिल्मों का नाम भी जुड़ गया है।
1631097462 88869692 1525194620969024 1318279233836229173 n
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आल‍िया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी और एसएस राजामौली निर्देश‍ित RRR को लेकर काफी चर्चा थी। दोनों फिल्मों की शूट‍िंग पूरी होने के बावजूद ओटीटी और थ‍िएटर में इनकी रिलीज पर बात अटकी हुई थी। प्रोडक्शन और डिस्ट्र‍िब्यूशन कंपनी Pen Studios ने ऑफिसियल बयान जारी कर थिएटर में इनके रिलीज का ऐलान कर दिया है। 

Pen Studios के चेयरमैन डॉ. जयंतीलाल गड़ा की तरफ से किए ट्वीट में लिखा – ‘हम ये बताना चाहते हैं कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी, RRR और अटैक सिनेमा में रिलीज होंगी। अफवाहें थीं कि ये फिल्में थ‍िएटर से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी जो कि गलत है। ये मैग्नम ओपस फिल्में बड़े स्क्रीन के अनुभव के लिए बनी हैं और थ‍िएटर्स में ही रिलीज होंगी।’

1631097481 81530394 158860045422101 7965725757030958458 n
आपको बता दे, गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी जिसे थ‍िएटर्स की ओपन‍िंग तक टाल दिया गया। RRR इस साल अक्टूबर 13 को रिलीज होने की तैयारी में थी। वहीं जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांड‍िस स्टारर अटैक पिछले साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते थ‍िएटर्स में अभी इनकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब पेन स्टूड‍ियोज के इस स्टेटमेंट के बाद ये तो साफ हो गया है कि ये तीनों फिल्में बड़े पर्दे पर ही रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।