400 करोड़ी फिल्म 'कांगुवा' को लेकर बॉबी देओल ने कह दी ऐसी बात Bobby Deol Said This About The Rs 400 Crore Film 'Kanguva'

400 करोड़ी फिल्म ‘कांगुवा’ को लेकर बॉबी देओल ने कह दी ऐसी बात

बॉबी देओल की फिल्म ‘कांगुवा’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। एक्टर सूर्या स्टारर ग्रीन स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली मैग्नम ओपस ‘कांगुवा’ फिल्म 2024 की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है इस फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया हैं फिल्म की झलक को देखकर खुद बॉबी देओल भी इम्प्रेस हुए हैं। उनका रिएक्शन ऐसा है जो दर्शकों की धड़कन बढ़ा देगा।

  • एक्टर फिल्म की झलक बेटे के साथ देखी
  • शुरु हुई फिल्म की डबिंग

bobbydeolanimaldec14 d

बड़े बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग दो साल तक चली और अब लोगों को बेसब्री से फिल्म ‘कांगुवा’ का इंतजार है फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है लेकिन ये फिल्म अपने टीज़र और पोस्टर के साथ लोगों में लगातार चर्चा का टॉपिक रही है फिल्म में विलेन उधीरन की भूमिका निभा रहें एक्टर बॉबी देओल ने इस फिल्म की कुछ झलकियां देखी हैं, जिनके बारे में एक्टर ने अपना रिव्यू भी दिया है। जिसे सुनकर फिल्म मेकर्स काफी गदगद हैं।

एक्टर फिल्म की झलक बेटे के साथ देखी

बॉबी देओल ने अपने बेटे के साथ ‘कांगुवा’ की झलक देखी और इसके लिए अभिनेता की काफी तारीफ हो रही है। बड़े बजट में बनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग दो साल तक चली और अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है। लेकिन ये फिल्म अपने टीज़र और पोस्टर के साथ लोगों में लगातार चर्चा का टॉपिक रही है फिल्म में डेडली विलेन उधीरन की भूमिका निभा रहे एक्टर बॉबी देओल ने हाल ही में कांगुवा की कुछ झलकियां देखी हैं बता दें इन दिनों सुर्खियों में चल रहे स्टूडियो ग्रीन के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने फिल्म का हिस्सा बनने और अपनी मौजूदगी से इसे खास बनाने के लिए बॉबी देओल को शुक्रिया किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

शुरु हुई फिल्म की डबिंग

‘कांगुवा’ फिल्म के लीड एक्टर सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार ने फिल्म में अपने हिस्से के लिए डबिंग शुरू कर दी है। बता दें मेकर्स ने ‘आदना आर्ट स्टूडियोज’ में डबिंग सेशन शुरू कर दिया है सुर्खियों में चल रहे स्टूडियो ग्रीन के प्रोड्यूसर ज्ञानवेल राजा ने फिल्म का हिस्सा बनने और अपनी मौजूदगी से इसे खास बनाने के लिए बॉबी देओल को शुक्रिया किया है स्टूडियो ग्रीन के के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट देने के लिए साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में एक बड़ा रहे हैं, जिनमें ‘सिंघम’ सीरीज, ‘परुथी वीरन’, ‘सिरुथाई’, ‘कोम्बन’, ‘नान महान अल्ला’, ‘मद्रास’, ‘टेडी’ और हाल में आई फिल्म ‘पाथु थाला’ शामिल है स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।