टीवी से मुझे फायदा हुआ : इशिता दत्ता - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

टीवी से मुझे फायदा हुआ : इशिता दत्ता

NULL

कई कलाकारों ने अपनी शुरुआत टीवी से की और सफल हुए। तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता अगर चाहती, तो अपनी शुरुआत फिल्मों से कर सकती थी, लेकिन उन्होंने टीवी को प्राथमिकता दीं जबकि उन्हें फिल्मों के ऑफर्स भी मिल रहे थे। इशिता कहती हैं कि मुझे लगता है कि टीवी से काम की शुरुआत करने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि आपको इमोशन पकडऩे में तकलीफ नहीं होती है।

चूंकि आप हर दिन काम कर रहे होते हैं तो आपको आदत हो जाती है कि आप जल्द से जल्द हर तरह के इमोशन पर काम करें। टीवी से ही मैंने हार्ड वर्क करना भी सीखा है। इसलिए मुझे इसका बहुत बड़ा फायदा मिला। इशिता बताती हैं कि तनुश्री ने कहा कि टीवी से आपको काम को लेकर कमिटमेंट कैसे रखा जाता है, सीखने का मौका मिलेगा।

लोग मुझे कहते हैं कि मैंने कम उम्र में ही काफी अच्छे निर्णय लिए हैं तो इसका श्रेय बहुत हद तक बहन तनुश्री को भी जाता है।  उसका बहुत प्रभाव रहा है मुझ पर। कहीं न कहीं उन्होंने मुझे हमेशा सही वक्त पर सही राय दी है। इशिता कहती हैं कि अब भी वह इंडिया में नहीं हैं लेकिन अमेरिका में होते हुए भी वह अपडेट्स लेती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।