शोबिज की दुनिया में फैशन और स्टाइल कितना अहम है, ये सब जानते हैं। इस कारण एक्ट्रेसेज हर खास मौके पर यूनीक और शानदार आउटफिट्स में नजर आती हैं। पर कभी कभी अपने फैशन फ्लॉन्ट करने के चक्कर में सेलेब्स को लेने के देने भी पड़ जाते हैं। उन्हें भरी महफिल में वार्डरोब मैलफंक्शन का शिकार होना पड़ा है। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हाल ही में ऐसे ही एक ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं।

यह घटना एक चैट शो के दौरान हुई जिससे रश्मिका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। चैट शो के लिए रश्मिका ने येलो कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वे शो के होस्ट के साथ बातें कर रही थीं जब उन्होंने अपने बैठने की पोजिशन को बदलने की कोशिश की। वे क्रॉस लेग पोजिशन में बैठ रही थीं, तब रश्मिका को अपनी शॉर्ट ड्रेस के कारण ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ गया। बाद में खुद रश्मिका भी बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं।

वैसे तो रश्मिका इस आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन ये इतनी छोटी थी कि पैरों की पोजीशन बदलते ही कैमरे के सामने उनके इनरवियर नजर आ गए और जब ये तस्वीरें वायरल हुईं तो रश्मिका को शर्मिंदा होना पड़ा। रश्मिका का इस तस्वीर को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया था।

रश्मिका ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2018 में फिल्म ‘चलो’ से उन्होंने अपना तेलुगु डेब्यू किया था, जिसमें एक्टर नागा शौर्या थे। रश्मिका इसके अलावा फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में विजय देवराकोंडा संग रोमांस करती दिखीं थीं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 24 साल की रश्मिका ने रोमकॉम फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में अभिनय किया, जो तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक लाभ कमाने वालों में से एक बन गई। रश्मिका मंदाना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।