सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे दिशा सालियन की मौत का खुलासा, ये आत्महत्या नहीं मर्डर है! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सुशांत सिंह राजपूत करने वाले थे दिशा सालियन की मौत का खुलासा, ये आत्महत्या नहीं मर्डर है!

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर हुआ है।

महाराष्ट्र के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनका मर्डर हुआ है। मंत्री ने कहा कि 8 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का पहले बलात्कार किया गया और फिर हत्या कर दी गई। दिशा पार्टी में जाने से मना कर रहीं थीं, लेकिन उन्हें जबर्दस्ती पार्टी में बुलाया गया। फिर बलात्कार कर हत्या की गई। 
1645265766 920928 sushant singh rajput disha salian
जिस बिल्डिंग में ये सब हो रहा था, वहां का सीसीटीवी फुटेज 8 जून से पहले तक सही था। अचानक 13 जून को ही सीसीटीवी कैसे गायब हो गया? बिल्डिंग में आने-जाने वाले लोगों के एंट्री दर्ज करने वाले रजिस्टर के भी पन्ने 8 जून के बाद से फटे हुए क्यों हैं? 
1645265779 sushant 1200
आगे नारायण राणे ने कहा, “एक्टर ये जान चुके थे कि उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की हत्या हुई है। वे इससे जुड़े कई खुलासे भी करने वाले थे। इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। सुशांत के घर एक लाल बत्ती वाली गाड़ी आई थी। यह एक मंत्री की गाड़ी थी। उस गाड़ी से चार लोग निकले और उन्होंने सुशांत को पकड़कर मारा। आप खुद सोचिए, जब सुशांत की हत्या का पता चला तब किसी खास व्यक्ति से संबंधित एंबुलेंस को ही क्यों बुलाया गया था?” 
1645265795 narayan rane
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री आगे कहते हैं, “केवल सुशांत और दिशा की हत्या नहीं हुई, यह सूची बहुत लंबी है। सुशांत सिंह का एक दोस्त रॉय भी था, अब वह कहां है? सुशांत के घर पर एक सावंत नाम का नौकर भी काम करता था, अब वह कहां है?  दिशा सालियन की बिल्डिंग का वॉचमैन भी गायब है। बताईए रमेश मोरे और जयंत जाधव की हत्या किसने की? मर्डर केस कोई नहीं पचा सकता है। हमें और गहराई में जाने के लिए मजबूर ना करें। पूंछ पर पैर रखने पर मैं सहन करने वाला नहीं हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।