कंगना के 'भीख' वाले बयान पर फूटा विशाल ददलानी का गुस्सा, एक्ट्रेस को पढ़ाया आजादी का पाठ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कंगना के ‘भीख’ वाले बयान पर फूटा विशाल ददलानी का गुस्सा, एक्ट्रेस को पढ़ाया आजादी का पाठ

अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहे वाली अदाकारा कंगना रनौत ने हाल ही में भारत की आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया जिसपर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहे वाली अदाकारा  कंगना रनौत ने हाल ही में भारत की आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया जिसपर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही नहीं अपनी इस बयान पर एक्ट्रेस लगातार सफाई पेश कर रही हैं लेकिन उन्हें किसी न किसी की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। अब हाल ही में मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने एक पोस्ट के जरिये कंगना को भगत सिंह के बलिदान की याद दिलाते हुए जोर की फटकार लगाई है।
1636884765 3
दरअसल विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे सिंगर ब्लैक कलर को टी शर्ट पहने हुए बैठे हैं और उस टी शर्ट पर भगत सिंह की तस्वीर है। अपनी की फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस तासीर कि उस महिला को याद दिलाएं, जिसने कहा था कि हमारी आजादी भीख में मिली थी। मेरी टीशर्ट पर भगत सिंह हैं, जो नास्तिक, कवि, दार्शनिक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत के बेटे और किसान के बेटे हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में हमारी की आजादी के लिए, देश की आजादी के लिए अपनी जिंदगी की कुर्बानी दी दी। वह अपने होंठों पर मुस्कान और एक गीत गाते हुए फांसी पर चढ़ गए थे।

विशाल ने की विनम्रता से याद दिलाने की बात  

1636884776 7
अपने इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा  सुखदेव, राजगुरु, अशफाकउल्लाह और हजारों अन्य शहीद जिन्होंने झुकने से मना कर दिया, उनके बारे में याद दिलाएं। उन्हें विनम्रता से याद दिलाएं ताकि वह फिर कभी भूलने की हिम्मत न कर सकें। विशाल ने कंगना रनौत को बड़े शालीनता से एक पोस्ट के माध्यम से जवाब दिया और अपने फैंस से भी अपील की है कि वो भी शालीनता से उन्हें जवाब दें।
क्या है पूरा मामला? 

1636884786 5
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल पर कहा कि 1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई। इस पर खूब बवाल मच रहा है। हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। यही नहीं कई लोगों ने उनका ये बयान सुन लेने के बाद कहा कंगना का पद्म श्री सम्मान वापस ले लिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।