एक दैदीप्यमान ज्योति पुंज अनंत में विलीन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

एक दैदीप्यमान ज्योति पुंज अनंत में विलीन

सुबह दुपहरी की ओर बढ़ रही थी, सूर्य का प्रकाश तेज हो रहा था लेकिन उसमें तपन नहीं बल्कि मद्धम सी गर्माहट थी, ऊर्जा भरी एक अजीब सी शांति थी, मानो मन तो वीतरागी हो ही उठे और तन भी वीतरागी हो जायें। उंचे विराट कचनार के दहकते से लाल-पीले फूलों वाले “डोला” पर सुखासन की मुद्रा में रखी एक दिव्य पार्थिव देह और उसे कंधा देते वीतरागी से श्रद्धालु, वातावरण निरंतर जय जय गुरुदेव, जय जय आचार्य भगवान के जयघोष के स्वरों से गूंज रहा है। मंत्रोच्चार चल रहे हैं, यह दिगंबर जैन परंपरा के साधक घोर तपस्वी, दार्शनिक सिद्ध आचार्य भगवान विद्यासागर जी महाराज का देह त्याग यानि मृत्यु उत्सव है लेकिन इस उत्सव में एक सौम्यता, एक ठहराव भरा है। डोला के पीछे अंतिम विदा देने के लिये साथ-साथ चल रहे मुनि जनों, साधु-संतों, श्वेत वस्त्रधारी साध्वियां सहित सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर स्थिर, वीतरागी मुद्रा सी नजर आ रही। कभी-कभी आंचल के कोरों से रह- रह कर छलक जाती आंखों को पोंछती आर्यिकाये… वीतरागता का संदेश देते उसके मर्म को समझते हैं शायद सभी जन्म, जीवन को दार्शनिकों ने उत्सव बताया है लेकिन मृत्यु महोत्सव यानि महा उत्सव, यह तमाम दृश्य आचार्य भगवन के इसी मृत्यु महोत्सव के हैं।
आचार्य ज्ञान सागर के शिष्य आचार्य विद्यासागर ने 77 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में 3 दिनों के उपवास और पूर्ण जैन अनुष्ठान के साथ कल देर रात 2.35 के कर अपना शरीर त्याग दिया है। आचार्य के शरीर त्यागने का पता चलते ही दर्शन के लिए इस उनींदे से कस्बे में महाराज श्री को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
परम विद्वान, चिंतक, घोर तपस्वी, ये जैन मुनि जो पिछले 56 बरसों से घोर तप में रत रहे। 18 वर्ष की किशोर आयु में ब्रह्मचर्य की दीक्षा लेने वाले घोर तपस्वी संत, आचार्य विद्यासागर दिगम्बर जैन संत परंपरा के त्याग, तपस्या मुनि परंपरा का विलक्षण व आदर्श उदाहरण रहे हैं। जैन दिगम्बर परंपरा के अनुसार दिगम्बरत्व ग्रहण करने के बाद वस्त्रों का त्याग किया। आचार्य श्री ने पिछले 51 बरसों से मीठे व नमक, पिछले 42 वर्ष से रस, फल का त्याग किया हुआ था, उन्होंने 18 वर्ष की आयु से रात्रि विश्राम के समय चटाई तक का भी त्याग किया, जैन साधू परंपरा के अनुसार तख्त पर सोते रहे। 24 वर्ष से दिन में सोने का भी त्याग किया। 28 वर्ष से मिर्च-मसालों का भी त्याग किया।
आहार में सिर्फ चुने अनाज, दालें व जल ही लेते और जैन आगम की पंरपरा का पालन करते हुए दिन में केवल एक बार कठोर नियमों का पालन खड़सन मुद्रा में हाथ की अंजुलि में भोजन लेते थे भोजन में किसी भी प्रकार के सूखे फल और मेवा और किसी प्रकार के व्यंजनों का सेवन भी नहीं करते थे बमुश्किल तीन घंटे की नींद लेते थे और इसी तप साधना से अपनी इंद्रियां शक्ति को नियंत्रित कर केवल एक करवट सोते थे। मल-मूत्र विसर्जन भी अपने नियम के निर्धारित समयानुसार ही करते थे। घोर बीमारी और असाध्य शारीरिक पीड़ा के बावजूद चिकित्सा नहीं करी, वृद्धावस्था में आंखाें की रोशनी कमजोर होने पर भी एेनक नहीं लगाया। तप ही तप, घोर साधना आत्म अनुशासन का जीवन और अति उच्च शिक्षित उनके संघस्थ मुनि, साधू, साध्वियों ने भी ऐसे अनुशासन वाले जीवन का वरण किया।
दिगम्बर जैन संत परंपरा के अनुरूप परम तपस्वी विद्यासागर जी वाहन का उपयोग नहीं करते थे, न शरीर पर कुछ धारण करते, पूर्णतः दिगम्बर नग्न अवस्था में रहते थे। भीषण सर्दियों व बर्फ से ढके इलाकों में भी दिगम्बर जैन पंरपरा के अनुरूप जैन साधू दिगंबर अवस्था में ही रहते रहे और सोने के लिये लकड़ी का तख्त ही इस्तेमाल करते, पैदल ही विहार करते हुए उन्होंने देशभर में हज़ारों किलोमीटेर की यात्रा की, वाहन दिगम्बर जैन पंरपरा के साधुओं साध्वियों लिये वर्जित है। देश-विदेश से आम और खास सभी इस तपस्वी से सेवा, अर्जन केवल जरूरत के लिये, अपरिग्रह, जीव मात्र से दया चाहे वह वनस्पति हो या जीव, स्त्री शिक्षा, अहंकार त्यागने, निस्वार्थ भावना से कमजोर की सेवा करने जैसी सामान्य सीख की ‘मंत्र दीक्षा’ लेने आते रहे हैं।
‘आचार्य श्री विद्यासागर जी एक महान संत के साथ-साथ एक कुशल कवि वक्ता एवं विचारक भी रहे, काव्य रुचि और साहित्यानुरागी उन्हें विरासत में मिला था। कन्नड़ भाषी, गहन चिंतक यह संत प्रकांड विद्वान है जो प्राकृत, अपभ्रंश, संस्कृत, हिंदी, मराठी, बंगला और अंग्रेज़ी में निरंतर लेखन करते रहे। उनकी चर्चित कालजयी कृति ‘मूकमाटी’ महाकाव्य है। यह रूपक कथा काव्य अध्यात्म दर्शन व युग चेतना का अद्भुत मिश्रण है, दरअसल यह कृति शोषितों के उत्थान की प्रतीक है, किस तरह पैरों से कुचली जाने वाली माटी मंदिर का शिखर बन जाती है अगर उसे तराशा जाये। देश के 300 से अधिक साहित्यकारों की लेखनी मूकमाटी को रेखांकित कर चुकी है।
53 वर्ष पूर्व मात्र 22 वर्ष की आयु में अपने गुरु आचार्य ज्ञानसागर जी से दीक्षा लेने वाले इस संत के जीवन की एक अप्रतिम घटना यह है कि उनके गुरु ने अपने जीवनकाल में आचार्य पद अपने इस शिष्य को सौंप कर अपने इस शिष्य से ही समाधिमरण सल्लेखना (जैन धर्मानुसार स्वेछामृत्युवरण) ली। अब इसी परंपरा का पालन करते हुये आचार्य भगवन ने मुनि अवस्था के लिये दीक्षित अपने पहले मुनि समय सागर जी महाराज को आचार्य पद सौंप कर उन्हीं की छाया में मृत्यु वरण किया। देह त्याग से पूर्व सवा माह पहले उन्होंने अनाज का सेवन भी छोड़ दिया और तीन दिन पहले कठोर मौन व्रत ग्रहण किया।
आचार्यश्री समाज को कोई चमत्कारिक मंत्र नहीं अपितु दुख के आंसू पोंछने, आदर्श जीवन जीने, परोपकार, सामाजिक सौहार्द, प्राणी मात्र का कल्य़ाण, अपरिग्रह व स्त्री शिक्षा, स्त्री अधिकार सम्पन्नता की “मंत्र दीक्षा” देते रहे। उन की प्रेरणा से उनसे प्रभावित श्रद्धालु समाज कल्याण के अनेक कार्यक्रम चला रहे हैं जिनमें स्त्री शिक्षा, पशु कल्याण, पर्यावरण रक्षा, अस्पताल, हथकरघा, स्त्री साक्षरता जैसे कितने ही कार्यक्रम हैं। जेल में रहने वाले कैदियों को आदर्श जीवन की ओर लाने के लिये इन की प्रेरणा से उन के शिष्य प्रणम्य सागर जी के सान्निध्य में अर्हम योग साधना सिखाई जा रही है। नैतिक मूल्यों पर आधारित बच्चियों की शिक्षा के लिये प्रतिभा स्थली एक अनूठा प्रयोग माना जाता है। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित इस संंस्थान की सफलता के बाद इसकी एक शाखा अब प्रदेश के डूंगरपुर में भी खोली गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।