सदीक्षा : नीर भरी दुख की बदली - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

सदीक्षा : नीर भरी दुख की बदली

अमेरिका में पढ़ाई करने वाली गौतम बुद्ध नगर के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत ने एक बार ​फिर बहुत से सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हादसा कोई आम सड़क हादसा नहीं था

‘‘मैं नीर भरी दुख की बदली
विस्तृत नभ का कोना-कोना
मेरा न कभी अपना होना
परिचय इतना, इतिहास यही
उमड़ी कल थी, मिट आज चली।’’
अमेरिका में पढ़ाई करने वाली गौतम बुद्ध नगर के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत ने एक बार ​फिर बहुत से सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हादसा कोई आम सड़क हादसा नहीं था। सुदीक्षा एक होनहार प्रतिभाशाली छात्रा थी। उसने 12वीं कक्षा में बुलंदशहर में टॉप किया था। उच्च शिक्षा के ​लिए उसका चयन अमेरिका के कालेज में हुआ। पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को एचसीएल की तरफ से 3 करोड़ 80 लाख की स्कालरशिप दी गई थी। सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार से थी। वह छुट्टियों पर घर आई हुई थी कि सड़कों पर गुंडाराज ने उसकी जान ले ली। वह शिक्षा प्राप्त कर ऊंची उड़ान भरना चाहती थी, लेकिन बुलेट बाइक पर सवार शोहदों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह चाचा के साथ बाइक पर मामा के घर जा रही थी। बुलेट पर सवार लड़के उस पर भद्दे कमेंट पास कर रहे थे और सिरफिरे स्टंट भी कर रहे थे। इसी दौरान बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक की ब्रेक लगा दी और उसकी टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई। इससे घायल हुई सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस तरह सम्भावनाओं से परिपूर्ण एक लड़की का अस्तित्व मिटा दिया गया।
अखबारों की सुर्खियों पर नजर डालें तो हर रोज कोई न कोई लड़की शोहदों की छेड़खानी से त्रस्त होकर आत्महत्या कर लेती है। कहीं बलात्कार हो रहे हैं तो कहीं पर सड़कों पर हत्याएं हो रही हैं। बुलेट सवार शोहदों जैसे लोग हर सड़क पर, हर चौराहे पर और हर गली में घात लगाए बैठे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ न समाज उठ रहा है आैर न ही प्रशासन। उत्तर प्रदेश में तो गुंडाराज हर रोज सीमाएं पार कर रहा है। इस राष्ट्र ने आज तक नारी गरिमा को नहीं जाना, नारी व्यथा को नहीं समझा, इसलिए राष्ट्र चाहे कितनी तरक्की करे, वह कभी शांति से नहीं रह सकता। सवाल यह है कि समाज की मानसिकता हिंसक क्यों हो रही है। लाख कानून कड़े बना दिए फिर भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं। पहले गाजियाबाद में भांजी को छेड़खानी से बचाने के दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि बुलंदशहर की घटना से एक बार फिर राज्य के अभिभावकों का कलेजा कांप गया है।
हर बदलती चीज अपना प्रभाव या कुप्रभाव जरूरत छोड़ती है। बदलती संस्कृति इस बात का गवाह है कि इसके साइड इफैक्ट अब हमारे सामने हैं। आज हम इस बात की हुंकार भरते हैं कि हम आधुनिक हो गए हैं, लेकिन स्कूल गई अपनी लाडली को घर लौटने को लेकर सशंकित रहते हैं। अभिभावक अपने बेटों को नारी गरिमा का सम्मान देने के संस्कार नहीं दे पा रहे हैं।
सुदीक्षा की मौत  कानून व्यवस्था की गवाही दे रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या अपराधियों और मनचलों के दिल से कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। अपराधी अपने काम में व्यस्त हैं तो वहीं प्रशासन रटे-रटाये जवाब देता है। देश में बालिकाओं और युवतियों की स्थिति दयनीय ही नहीं दुर्भाग्यपूर्ण  भी है। दयनीय तो इसलिए कि उसे मनुष्योचित अधिकारों से आज के कुंठित समाज से बाहर कर दिया गया है। दुर्भाग्यपूर्ण इसलिए कि सब तरह से उस पर लगी पाबंदियों का अनौचित्य सिद्ध होने के बाद भी उन्हें स्वाभाविक ही नहीं समझा जा रहा है।
भारतीय संस्कृति का आधार स्तम्भ भारतीय महिलाओं को कहा जाता है। भारतीय महिलाओं ने अपने प्राणों की आहूति देकर भारतीय संस्कृति के पावन प्रवाह को अवरिल बनाए रखा है। शायद नई पीढ़ी को पता ही नहीं होगा कि भारत-पाक विभाजन के समय 1947 में सारी चिनाब नदी का पानी खून की लाली से क्यों सरावोर हो गया था? क्या इन्हें पता है कि हिन्दू और सिख महिलाओं ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए कुओं के कुएं छलांग लगाकर भर ​​दिए थे। आज भी लोग बेटियों के आंसुओं के कारणों की तलाश करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। विडम्बना यही है कि समाज आज भी महिलाओं को भोग की वस्तु मानकर दांव पर लगाता रहता है। हम कितना भी 21वीं सदी में जीने का दंभ पाले हुए हों लेकिन मानसिक रूप से बीमार और कुंठित हो चुके हैं। देश में आए दिन असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और हर बार मोमबती जलाकर उस दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं। बलात्कारियों के पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए जाने पर जश्न मनाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं। समय बीतने के साथ-साथ समाज फिर सामान्य हो जाता है। सुदीक्षा को इंसाफ की लड़ाई केवल उसके परिवार की नहीं है बल्कि समाज की है। जो लोग देश की बेटियों को अपमानित करते हैं, छेड़छाड़ करते हैं या फिर बलात्कार करते हैं वह नरपशु और धनपशु प्रकृति से वह सजा पाएंगे कि पुश्तों तक गर्मी शायद शांत हो जाए। समाज में नारी अस्मिता, गरिमा का सम्मान करनेे  की मानसिकता कैसे सृजित की जाए, यह सवाल समाज शािस्त्रयों  के सामने है।
आदित्य नारायण चोपड़ा
Adityachopra@punjabkesari.कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 15 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।