कल वाराणसी जायेंगे अमित शाह, पीएम मोदी के प्रचार अभियान का संभालेंगे कमान

कल वाराणसी जायेंगे अमित शाह, पीएम मोदी के प्रचार अभियान का संभालेंगे कमान

AMIT SHAH

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी सीट से पीएम मोदी एक बार फिर चुनावी मैदान में है। ऐसे में कल पीएम के चुनावी अभियान की शुरुआत करने गृह मंत्री अमित शाह कल वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन से अजय राय को मैदान में उतारा है।

Highlight: 

  •  वाराणसी सीट से पीएम मोदी एक बार फिर चुनावी मैदान में है
  • कल पीएम के चुनावी अभियान की शुरुआत करने गृह मंत्री अमित शाह कल वाराणसी पहुंचेंगे

कल वाराणसी जायेंगे अमित शाह

देश के गृह मंत्री अमित शाह कल वाराणसी दौरे पर आएंगे वो पीएम के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी सीट से ताल ठोकेंगे। कल अमित शाह सबसे पहले केंद्रीय कार्यालय जायेंगे इसके बाद मोती झील में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह शाम के 5 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे

यह भी पढ़ें.. Loksabha Election 2024: लोजपा से सांसद रहे अरुण कुमार हुए BSP में हुए शामिल

पुष्प वर्षा से किया जायेगा स्वागत

बुधवार को जब गृह मंत्री वाराणसी पहुंचेंगे तो एयरपोर्ट से लेकर कार्यालय तक बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे। सबसे पहले अमित शाह केंद्रीय कार्यालय जायेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि वाराणसी में इस बार सातवे चरण में चुनाव होने है और यहां मुकाबला उनका कांग्रेस के अजय राय से होने वाला है वही बीएसपी ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा है

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + nineteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।