बीजेपी नेताओं ने शुरू किया नया अभियान 'मोदी का परिवार'

बीजेपी नेताओं ने शुरू किया नया अभियान ‘मोदी का परिवार’

modi ka pariwar

Modi Ka Pariwar: लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद को लेकर एक नई राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को जन विश्वास रैली का आयोजन किया था। इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई दलों के नेताओं ने भी शिरकत की। इस दौरान बिहार की जनता को संबोधित करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करदी। इसे लेकर अब पक्ष-विपक्ष में नई राजनीतिक बहस शुरू हो गई है।

Highlights

  • बीजेपी नेताओं ने शुरू किया नया अभियान
  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ‘मोदी का परिवार’
  • भाजपा के बड़े नेताओ ने अपनी X बायो बदली

पूरा देश ही मेरा परिवार है

लालू यादव के आरोपों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नारा दे दिया। पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरा देश ही मेरा परिवार है।’ इसके बाद अब बीजेपी नेताओं ने एक नया अभियान ही शुरू कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बायो बदल लिया है। उन्होंने अपने नाम के आगे (मोदी का परिवार) जोड़ लिया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपना बायो चेंज किया।

अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार

तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। उन्होंने आगे कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट।

भाजपा के बड़े नेताओं ने अपनी X पर बायो बदली

पीएम मोदी के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बायो चेंज करते हुए ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। अमित शाह, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपना बायो बदल लिया है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fifteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।