विदेश मंत्री पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जवानों की शहादत पर तथ्यों को उलझाइये मत - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

विदेश मंत्री पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- जवानों की शहादत पर तथ्यों को उलझाइये मत

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयंशकर द्वारा राहुल गांधी के सवाल के जवाब में किए गए ट्वीट को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विदेश मंत्री तथ्यों को उलझा रहे हैं।

कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस जयंशकर द्वारा राहुल गांधी के सवाल के जवाब में किए गए ट्वीट को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि विदेश मंत्री तथ्यों को उलझा रहे हैं और जवानों को निहत्थे भेजकर उनकी जान जोखिम में डालने को सीमा समझौते का हवाला देकर सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि राहुल गांधी एक ट्वीट के के बाद जयशंकर ने उसे रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘हम तथ्य को स्पष्ट कर दें। सीमा ड्यूटी पर सभी सैनिक हमेशा अपने पास हथियार रखते हैं, खासकर जब वे चौकी से बाहर निकलते हैं। जवानों ने 15 जून को गलवान में भी ऐसा किया था।
लंबे समय से चले आ रहे चलन (1996 और 2005 के समझौतों के अनुसार) टकराव के दौरान आग्नेयास्त्रों का उपयोग नहीं किया जाता।’’ इस पर कांग्रेस के मुख्य प्रव्रक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीमा पर चीन के सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की धक्कामुक्की से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एस जयशंकर जी, तथ्यों को उलझाइये मत।

कृपया सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को देखिए और बताइए कि जवानों के पास हथियार क्यों नहीं है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘सैनिकों की जान जोखिम में डालकर उन्हें सैन्य टकराव के हालात में निहत्थे भेजने को सही ठहराने के लिए सीमा प्रबंधन से जुड़े समझौते का हवाला देना बंद करिए।’’
इससे पहले राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि ‘हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + sixteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।