'कांग्रेस का तूफान आने वाला है', तेलंगाना में बोले राहुल गांधी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

‘कांग्रेस का तूफान आने वाला है’, तेलंगाना में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए समर्थन का ‘तूफान’ आने वाला है और राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) बुरी तरह हारेगी। राहुल ने खम्मम जिले के पिनापाका में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि BRS का भ्रष्टाचार पूरे राज्य में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना और उसके बाद केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को सत्ता से हटाना है।

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने KCR पर साधा निशाना
  • KCR का भ्रष्टाचार तेलंगाना के कोने-कोने में देखा जा सकता है : राहुल गांधी
  • राहुल गांधी का आरोप, BRS-BJP औऱ AIMIM के बीच सांठगांठ है 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘KCR (के.चंद्रखेशर राव) को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का ‘तूफान’ आने वाला है… ऐसा तूफान आने वाला है कि KCR और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किया क्या है? मुख्यमंत्री साहब, जिस स्कूल और कॉलेज में आपने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने बनाया। जिन सड़कों पर आप यात्रा करते हैं, वे सड़कें कांग्रेस ने बनाई हैं।’’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के युवाओं के समर्थन से विकास किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने तेलंगाना राज्य बनाने का वादा पूरा किया और हैदराबाद को दुनिया की IT राजधानी बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुकाबला ‘दोराला (सामंती) तेलंगाना और ‘प्रजाला’ (जनता) तेलंगाना के बीच है। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब और रेत समेत सभी विभाग जहां से पैसा बनता है, मुख्यमंत्री के परिवार के हाथों में हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि लोग जब एक अलग राज्य चाह रहे थे तब उन्होंने जनता के तेलंगाना का सपना देखा था, लेकिन ‘KCR’ केवल एक परिवार के सपने को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने KCR पर कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए कहा, उनके (KCR के) भ्रष्टाचार के उदाहरण तेलंगाना के कोने-कोने में देखे जा सकते हैं। राहुल ने हाल में यह खबर आने के बाद कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया था कि बैराज के खंभे डूब गए हैं। उन्होंने साथ ही, यह आरोप भी लगाया कि BRS, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच सांठगांठ है। उन्होंने याद दिलाया कि BRS ने लोकसभा में नरेन्द्र मोदी सरकार का समर्थन किया था।

उन्होंने AIMIM पर भाजपा की मदद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ती है वहां वह (AIMIM) अपने उम्मीदवार उतारती है। उन्होंने कहा कि चुनावी मुकाबला कांग्रेस और BRS के बीच है। उन्होंने कहा कि AIMIM और BJP चुनाव में BRS की मदद कर रही। तेलंगाना के लोगों के लिए कांग्रेस की छह ‘गारंटी’ के वादे पर उन्होंने कहा कि ये आश्वासन KCR और नरेन्द्र मोदी के वादों की तरह खोखले नहीं हैं। उन्होंने कहा, हमारा पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है। उसके बाद, हम दिल्ली (केंद्र में) में नरेन्द्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।’’

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।