कांग्रेस के मंत्री Alamgir Alam को ED ने किया गिरफ्तार

Jharkhand सरकार में कांग्रेस के मंत्री Alamgir Alam को ED ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Minister Alamgir alam

Jharkhand Minister Alamgir Alam: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड के टेंडर कमीशन घोटाले में उनसे ईडी ने मंगलवार को साढ़े नौ घंटे और बुधवार को छह घंटे की पूछताछ की।

Highlights: 

  • Alamgir Alam को ईडी ने किया गिरफ्तार
  • Alamgir Alam पर टेंडर भुगतान में कमीशन की वसूली का लगा है आरोप 
  • Alamgir Alam ने ईडी से की लम्बी पूछताछ

ED ने मंत्री Alamgir Alam को किया गिरफ्तार

Jharkhand  के मंत्री  Alamgir Alam को ईडी ने गिफ्तार कर लिया है। ईडी ने उनके पीएस संजीव कुमार लाल, घरेलू सहायक जहांगीर आलम और अन्य करीबियों के ठिकानों पर 6-7 मई को की गई छापेमारी में 37.37 करोड़ रुपए बरामद किए थे। पूछताछ और जांच में ईडी ने पाया है कि इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम की सीधी संलिप्तता है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।ED arrests Jharkhand minister Alamgir Alam in money laundering case | Politics News - Business Standard

Alamgir Alam: ग्रामीण विकास विभाग की टेंडर भुगतान में होती थी कमीशन की वसूली

Alamgir Alam झारखंड सरकार के कैबिनेट में नंबर दो हैसियत वाले मंत्री हैं। वह झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी हैं। ईडी ने उनके पीएस संजीव कुमार लाल एवं घरेलू सहायक जहांगीर लाल को 8 मई से रिमांड पर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। इस दौरान खुलासा हुआ है कि ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में टेंडर मैनेज करने से लेकर भुगतान में कमीशन की वसूली होती थी और इसका निश्चित हिस्सा बड़े अफसरों और मंत्री आलमगीर आलम तक पहुंचता था। ईडी ने पाया है कि संजीव कुमार लाल मंत्री और अन्य अफसरों के लिए कमीशन वसूलता था और इसका प्रबंधन करता था।Image

ED के पूछताछ में Alamgir Alam ने क्या दिया जवाब

इस मामले में ईडी के समन पर आलमगीर आलम से मंगलवार को साढ़े नौ घंटे पूछताछ के बाद बुधवार को भी उनसे पूछताछ की गई। 35 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में उन्हें पीएस संजीव कुमार लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम के सामने बिठाकर पूछताछ की गई। इस दौरान वे कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए।Enhanced security measures for ED officers in Jharkhand amidst threats | The Avenue Mail

अपनी संपत्ति और आय के बारे में भी वह जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा ईडी ने छापेमारी के दौरान बरामद डिजिटल साक्ष्यों को दिखाकर उनसे टेंडर में कमीशन और ट्रांसफर-पोस्टिंग में रकम की वसूली पर सवाल पूछे, लेकिन वे संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे।

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।