नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी: PM मोदी New Kashi Has Emerged As The Inspiration For New India: PM Modi

नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM मोदी) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संसद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। पुरस्कार वितरण समारोह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री ने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके बच्चों की जीत पर उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक भी शामिल हुए।

  • PM मोदी ने संसद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए
  • पुरस्कार वितरण समारोह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया
  • प्रधानमंत्री ने प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को बधाई दी
  • इस दौरान UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे

पुस्तक का किया विमोचन

PM Modi8 4

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने काशी पर दो पुस्तकों का भी विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए PM मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में काशी में जो विकास हुए हैं, उसके हर पड़ाव, उसका सांस्कृतिक इतिहास इस किताब में लॉन्च करता हूं। काशी में करने वाले महादेव और उनके गण हैं। जहां महादेव का कृपा हो जाला, महादेव के आशीष के साथ, 10 वर्षों में चारों और विकास का डमरू बजा है। आज एकबार फिर काशी के लोगों के लिए करोड़ों रुपये का लोकार्पण होना है। 10 वर्षों में विकास की गंगा ने विकास को सींचा है। काशी कितनी बदली है वो आप सभी ने देखा है। यही महादेव की कृपा की ताकत है। यही काशी का सम्मान है।

पिछले 10 वर्षों में काशी में हुआ विकास- PM मोदी

उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में काशी में बहुत विकास हुआ है। काशी के बारे में संपूर्ण जानकारी पर आधारित दो पुस्तकों का भी आज यहां लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में काशी ने जो विकास यात्रा की है, उसके हर चरण और यहां की संस्कृति का भी इस पुस्तक में वर्णन किया गया है। उन्होंने आगे पुष्टि की कि काशी युवा पीढ़ी द्वारा सशक्त है। जो काशी काल से भी प्राचीन कही जाती है, उसकी पहचान को युवा पीढ़ी जिम्मेदारी से सशक्त कर रही है। ये दृश्य मन को प्रसन्न करता है, गौरवान्वित करता है और विश्वास भी दिलाता है कि युवा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी: पीएम

पीएम मोदी भाषण देते हुए बोले, अगले पांच वर्षों में देश इसी आत्मविश्वास से विकास को नई रफ्तार देगा, देश सफलताओं के नए प्रतिमान गढ़ेगा और ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा, नई काशी नए भारत की प्रेरणा बनकर उभरी है। मैं आशा करता हूं कि यहां से निकले युवा पूरे विश्व में भारतीय ज्ञान परंपरा और संस्कृति के ध्वजवाहक बनेंगे।

वाराणसी को देंगे खास सौगात

PM Modi6 2

इसके बाद वह एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे जहां प्रधानमंत्री वाराणसी में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर दस आध्यात्मिक यात्राएं और पावन पथ पर पांच पड़ावों पर सार्वजनिक सुविधाओं का पुनर्विकास शामिल है। 10,972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का शुभारंभ और 2195.07 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + ten =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।