देर रात मीटिंग के बाद PM Modi तीन राज्यों के दौरे पर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ PM Modi On Tour Of Three States After Late Night Meeting, Getting Praise On Social Media

देर रात मीटिंग के बाद PM Modi तीन राज्यों के दौरे पर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक गुरुवार की रात लगभग 4 घंटे तक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में उपस्थित रहे। वह बैठक में रात पौने 11 बजे के करीब पहुंचे थे और वहां से करीब तीन बजे के बाद बाहर निकले। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। हालांकि इस बैठक से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ अपने आवास पर लंबी बैठक कर चुके थे। इससे पहले पीएम मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। वहां से पहले 2 दिनों में वह दक्षिण के दो राज्य केरल और तमिलनाडु के साथ महाराष्ट्र का दौरा कर चुके थे। पीएम मोदी इस दौरे से पहले गुजरात और वाराणसी का दौरा कर चुके थे। अब गुरुवार की देर रात समाप्त हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद आज यानी शुक्रवार से पीएम मोदी झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। मतलब साफ है कि पीएम मोदी पूरी रात पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद आज और कल के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

  • CEC की बैठक गुरुवार की रात लगभग 4 घंटे तक चली
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में उपस्थित रहे
  • पीएम मोदी बैठक में हिस्सा लेने के बाद भी अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे
  • सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्पण को लेकर खूब प्रतिक्रिया दी जा रही है
  • लोग उनके काम करने के तरीके की जम कर तारीफ कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ

Narendar Modi

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के काम के प्रति समर्पण को लेकर खूब प्रतिक्रिया दी जा रही है। लोग उनके काम करने के तरीके की जम कर तारीफ कर रहे हैं। काम के प्रति पीएम मोदी का गहरा समर्पण ही है कि उन्होंने पार्टी की बैठकों के साथ राज्यों का मैराथन दौरा जारी रखा है। इस दौरान प्रधानमंत्री झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सिंदरी उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के पुनरुद्धार के बाद देश में तीसरा उर्वरक संयंत्र फिर से शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री चतरा के उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। झारखंड में तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में 22,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

PM कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi6 1

पीएम मोदी रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। हल्दिया-बरौनी कच्चे तेल पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बिहार में 34,800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री बरौनी रिफाइनरी के विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही रिफाइनरी में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। देश में फिर से शुरू किए जाने वाले चौथे उर्वरक संयंत्र का बरौनी में प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके साथ पीएम बिहार में चार नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं पीएम पटना में गंगा नदी पर एक नए छह लेन पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री देश में पशुधन के लिए डिजिटल डेटाबेस भारत पशुधन भी जारी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री किसानों के लिए ‘भारत पशुधन’ डेटाबेस का उपयोग करने के लिए ‘1962 किसान ऐप’ भी लॉन्च करेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 7 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।