Rajasthan: पेशी पर न ले जाने से गुस्साया व्यक्ति, भरे बाजार किया चाकू से वार Rajasthan: Man Angry At Not Being Taken To Court, Attacked With Knife In Crowded Market

Rajasthan: पेशी पर न ले जाने से गुस्साया व्यक्ति, भरे बाजार किया चाकू से वार

Attacked with knife in crowded market

Rajasthan हनुमानगढ़ से कस्सी से वार करने को लेकर एक मामला सामना आया है। दरअसल हनुमानगढ़ जिले की फेफाना उप तहसील में एक व्यक्ति कहीं बाहर जा रहा था उसी समय उस पर कस्सी से वार होने का मामला सामने आया है। तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि, कोर्ट में पेशी पर न ले जाने के चलते युवक पर हमला होने की बात पता चली है। पुलिस इस मांमले में आगे की जांच कर रही है।

  • राजस्थान हनुमानगढ़ से कस्सी से वार करने को लेकर एक मामला सामना आया है
  • तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
  • कोर्ट में पेशी पर न ले जाने के चलते युवक पर हमला होने की बात पता चली है
  • पुलिस ने बताया की घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

पैर और आंख में लगी चोट

पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विशाल जिसकी उम्र 22 साल है ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है उसका चाचा मोहनदान अपने बेटे शिवा के साथ बाजार में किसी काम से गया था, रास्ते में जाते समय अचानक ही गांव के संदीप स्वामी पुत्र ओमप्रकाश स्वामी ने उन पर कस्सी से जोरदार हमला किया। हमले के दौरान मोहनदान खुद अपने बेटे को बचाने की कोशिश करने लगे इसी दौरान मोहदान की आंख के एकदम पास चोट लगी, जिससे वे खुद को संभाल न सके और जमीन पर गिर गए। जमीन पर गिरते ही संदीप ने उनके पैर पर जोरदार हमला किया जिससे उनका पैर कट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बताया की मोहनदान को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है उनकी आंख और पैर का इलाज चल रहा है। जोधपुर में किसी मामले से जुडी तारीख की पेशी पर न ले जाने से संदीप बहुत गुस्सा और नाराज़ था जिस वजह से उसने यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस आगे की जांच कर रही है ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।