महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक, 2023) गुरुवार रात राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया। आपको बता दे कि इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े, जबकि किसी ने भी बिल के विरोध में वोट नहीं दिया।
हिंदू परंपरा के अनुसार पीएम मोदी का जन्मदिन है। ” मैं उन्हें हृदय से बधाई देता हूं – धनखड़
बता दे कि वोटिंग के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्यसभा में मौजूद रहे। गुरुवार रात राज्यसभा में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसदों से महिला आरक्षण बिल को सर्वसम्मति से पारित करने का अनुरोध किया था। बिल पास होने के बाद सभापति धनखड़ ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि आज हिंदू परंपरा के अनुसार पीएम मोदी का जन्मदिन है। ” मैं उन्हें हृदय से बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बोले – अब हम सर्वसम्मति से वोट करके देश को एक नया आत्मविश्वास दें
राज्यसभा में बिल पर वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के सभी सांसदों से अपील करते हुए कहा कि यह उच्च सदन है, चर्चा भी अच्छी हो, इसका प्रयास किया गया है. अब हम सर्वसम्मति से वोट करके देश को एक नया आत्मविश्वास दें।
एक बार फिर सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं – पीएम मोदी
इसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्यसभा सांसदों से कहा कि इसी अपेक्षा के साथ मैं एक बार फिर सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आपने जो भावनाएँ व्यक्त की हैं उसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूँ।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सभी सांसदों ने अपनी राय रखी है कि वे इस बिल का समर्थन करते हैं. इसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह जो भावना पैदा हुई है, वह देश के लोगों में एक नया आत्मविश्वास पैदा करती है।
उन्होंने कहा कि सभी सांसदों और सभी राजनीतिक दलों ने बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका निभाई है. ऐसा नहीं है कि बिल पास होने से ही नारी शक्ति को विशेष सम्मान मिल रहा है, बल्कि इस बिल के प्रति देश के सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच हमारे देश की नारी शक्ति को एक नई ऊर्जा देने वाली है।
महिला आरक्षण बिल गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया
महिला आरक्षण बिल गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल (128वां संविधान संशोधन बिल) पेश किया. ये बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है. कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने इस बिल का समर्थन किया और इसके पक्ष में वोट किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से महिला आरक्षण लागू करने की तारीख या समय सीमा सदन को बताने को कहा
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सरकार से महिला आरक्षण लागू करने की तारीख या समय सीमा सदन को बताने को कहा । सरकार का कहना है कि बिल पास होने के बाद सीटों की जनगणना और परिसीमन होगा। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. परिसीमन आयोग तय करेगा कि महिलाओं को कौन सी सीटें दी जाएंगी।
राज्यसभा में बिल पेश करते हुए मेघवाल ने कहा कि इस बिल के जरिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें महिला शक्ति के लिए आरक्षित की जाएंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से बताएं कि महिला आरक्षण कब लागू होगा, सरकार महिला आरक्षण 2 साल, 5 साल या 10 साल में लागू करेगी या नहीं।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर लगी मुहर , 215 सांसदों ने किया वोट , PM मोदी बोले – मैं सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।इसका स्वामित्व पंजाब केसरी समूह के पास है।