J-K: राजौरी हत्याकांड के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, आतंकी 'अबू हमजा' पर पुलिस ने रखा इनाम J-K: Lashkar-e-Taiba's Hand Behind Rajouri Massacre, Police Put Reward On Terrorist 'Abu Hamza'

J-K: राजौरी हत्याकांड के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ, आतंकी ‘अबू हमजा’ पर पुलिस ने रखा इनाम

J-K: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने दावा किया कि अबू हमजा कोड नाम वाला लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध विदेशी आतंकवादी कुंडा टोपे राजौरी में एक सरकारी कर्मचारी की हत्या में शामिल था। पुलिस ने आतंकी की शक्ल का एक पोस्टर जारी करते हुए उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। कुंडा टॉप गांव में एक टीए अधिकारी के उनके चंगुल से छूट जाने के बाद आतंकवादियों ने प्रादेशिक सेना के एक अधिकारी के भाई मोहम्मद रजाक की गोली मारकर हत्या कर दी।

  • पुलिस ने दावा किया कि अबू हमजा एक सरकारी कर्मचारी की हत्या में शामिल था
  • यह विदेशी आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है
  • पुलिस ने उसकी सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की है

इन धाराओं में मामला दर्ज

jk1 2

राजौरी के थानामंडी पुलिस स्टेशन में 7/27 IAA और 13,15,16 UAPA, धारा 302, 120बी, 121ए, 122, 458 IPC के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान विश्वसनीय साक्ष्य प्राप्त हुए, जिससे कोड नाम अबू हमजा वाले एक विदेशी आतंकवादी की पहचान हुई। राजौरी-पुंछ के जुड़वां जिलों में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल इस समूह को बेअसर करने और उनके समर्थन पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए घनिष्ठ तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। इस बीच, सोमवार को रजाक की हत्या के बाद राजौरी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

jk2 7

इसी बीच जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि बांदीपुरा में अरागाम के रेन्जी वन क्षेत्र में सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष से किसी के हताहत होने की जानकारी अभी नहीं है और तलाशी अभियान जारी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।