पाकिस्तान में मनाया गया कश्मीर एकजुटता दिवस,जितेंद्र सिंह ने कहा- जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पाकिस्तान में मनाया गया कश्मीर एकजुटता दिवस,जितेंद्र सिंह ने कहा- जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है

पाकिस्तान में शनिवार को मनाये गए ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया भर में समर्थन हासिल करने के लिए टूलकिट तैयार कर ‘हमारे शत्रुतापूर्ण पड़ोसी’ द्वारा किए जा रहे ‘नए प्रयोग’ से भारत भयभीत होने वाला नहीं है

पाकिस्तान में शनिवार को मनाये गए ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया भर में समर्थन हासिल करने के लिए टूलकिट तैयार कर ‘हमारे शत्रुतापूर्ण पड़ोसी’ द्वारा किए जा रहे ‘नए प्रयोग’ से भारत भयभीत होने वाला नहीं है ।सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच कोई मुद्दा लंबित है तो वह जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा है जो पड़ोसी देश के अवैध कब्जे में है।भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि इसमें (पाकिस्तान कश्मीर एकजुटता दिवस मना रहा है) परेशान होने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम (किसी भी चुनौती से निपटने के लिये) पूरी तरह से तैयार हैं।’’
कश्मीर एकजुटता दिवस
 1990 से पाकिस्तान में पांच फरवरी को मनाए जा रहे ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ और इस साल पाक द्वारा कश्मीर नीति पर समर्थन हासिल करने के लिये दुनिया भर के विभिन्न दूतावासों को कथित तौर पर भेजे गए ‘टूलकिट’ के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।सिंह ने कहा, “1947 में विभाजन की मध्यरात्रि से, पाकिस्तान इस तथ्य को अब तक स्वीकार नहीं सका है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसलिए वह सभी तरह के हथकंडे अपना रहा है । उन्होंने तीन युद्धों की कोशिश की और (वह) घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं और हमले कर रहे हैं ।’’मंत्री ने कहा, “अब वे आधुनिक टूलकिट और उपलब्ध नई तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन भारत एक राष्ट्र और एक राज्य के रूप में बहुत अधिक प्रतिक्रियाशील और गतिशील है, जिसे हमारे शत्रुतापूर्ण पड़ोसी द्वारा किए जा रहे इन सभी नए प्रयोगों से भयभीत होने की जरूरत नहीं है ।’’
 सर्वसम्मति से पारित किया गया प्रस्ताव
हालांकि,  1994 में भारत की संसद ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था । इसमें कहा गया था कि ‘‘यदि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुद्दा लंबित है तो वह जम्मू और कश्मीर के उस हिस्से को पुनः प्राप्त करने का है जो 75 साल बाद भी पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है। उन्होंने कहा कि और उस वक्त भाजपा सत्ता में नहीं थी ।
खारिज किया गया प्रस्ताव परिसीमन आयोग के दूसरे मसौदे के प्रस्ताव को नेशनल कांफ्रेंस द्वारा खारिज करने के सवाल पर सिंह ने कहा कि जो कोई भी पैनल के कामकाज पर सवाल उठाता है, उसने या तो उन मापदंडों का पर्याप्त अध्ययन नहीं किया है जिसके आधार पर वह काम करता है अथवा उसकी अपनी कोई मंशा है ।
जम्मू-कश्मीर की चुनाव प्रणाली
  सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद सिंह, जम्मू संसदीय क्षेत्र के पार्टी सहयोगी जुगल किशोर के अलावा नेकां के तीन सांसद फारूक अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी और मोहम्मद अकबर लोन आयोग के सहयोगी सदस्य हैं।उन्होंने कहा, ‘‘कोई व्यक्ति क्या कहता है उस पर प्रतिक्रिया देने के लिये मैं यहां नहीं आया हूं । जहां तक भाजपा का सवाल है, हम भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा गठित परिसीमन आयोग की वैधता और अखंडता पर भरोसा करते हैं जो एक संवैधानिक निकाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।