मध्य प्रदेश : कांग्रेस राज्य में निकलेगी 'जन आक्रोश यात्रा', 19 सितंबर से शुरू - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मध्य प्रदेश : कांग्रेस राज्य में निकलेगी ‘जन आक्रोश यात्रा’, 19 सितंबर से शुरू

मध्य प्रदेश में इस आगामी महीनो में कभी चुनाव की तिथि घोषित हो सकती है।   राज्य के सभी राजनीतिक दल युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी में जुटी है।  मध्यप्रदेश की प्रमुख दो राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस एक – दूसरी की क्रिया पर प्रतिक्रिया कर रहे है।  जहा बीजेपी ने राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकली है तो वही कांग्रेस अब जनआक्रोश यात्रा निकलने की तैयारी में है।
19 सितंबर से ‘जन आक्रोश यात्रा’ शुरू
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को राज्य में सात भागों में 11400 किलोमीटर की यात्रा के बारे में विवरण साझा किया। 19 सितंबर से ‘जन आक्रोश यात्रा’ शुरू होगी। प्रदेश की 18 साल की बर्बादी और बदहाली से लोगों में शिवराज सरकार के प्रति जो असंतोष था, वह अब जनाक्रोश में बदल चुका है। पूरे मध्य प्रदेश में हर जगह अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। सुरजेवाला ने कहा, आदिवासियों, किसानों, दलितों, महिलाओं, पिछड़े वर्गों और युवाओं की एक ही पुकार है कि शिवराज हटाओ, भाजपा हटाओ और मध्य प्रदेश बचाओ।
राज्य में 11400 किलोमीटर की सात यात्राएं 
आज प्रदेश के कोने-कोने में जनता के गुस्से की आवाज सुनाई दे रही है। जनता की इसी आवाज को लेकर वे ‘जन आक्रोश यात्रा’ शुरू कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि इस यात्रा में वे राज्य में 11400 किलोमीटर की सात यात्राएं निकालेंगे।  कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा, ”मध्य प्रदेश की जनता में भयंकर गुस्सा है क्योंकि शिवराज सरकार ने पहले किसानों की आय कम की और फिर फसल के दाम मांगे तो किसानों को गोली मार दी।   व्यापमं, पटवारी और अन्य सैकड़ों परीक्षाओं में घोटाले करके युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। आदिवासियों का अपमान किया गया है. इसके अलावा, विभिन्न भ्रष्टाचार हुए हैं, जिनमें आहार भ्रष्टाचार और उज्जैन महाकाल मंदिर घोटाला शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन
उन्होंने आगे दावा किया कि दूसरी ओर, राज्य में कांग्रेस और पूर्व सीएम कमल नाथ के प्रति उत्साह है क्योंकि उन्होंने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, राज्य में 87 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल कम किया। हम 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट मुफ्त बिजली और 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का वादा कर रहे हैं। राज्य में महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और किसानों को 5 हॉर्स पावर तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना, पिछड़े समुदायों को 27 प्रतिशत आरक्षण और जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी. साथ ही हम किसानों का कर्ज भी माफ करेंगे।
यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव
वहीं, पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि उसने अपना मूल चेहरा खो दिया है। बीजेपी का मूल चेहरा खो गया है, अब बीजेपी के 4 नए चेहरे हैं ‘बनावटी (कृत्रिम) बीजेपी, दिखावटी (दिखावा) बीजेपी, मिलावटी (मिलावटी) बीजेपी और सजावटी (सजावटी) बीजेपी’। ये अब उनके चेहरे हैं. कांग्रेस और मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है।   अगले तीन महीने में चुनाव है, मैं नहीं मानता कि यह किसी पार्टी का चुनाव है, यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eighteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।