Punjab Assembly Elections 2022 : पंजाब की 117 सीटों पर मतदान आज , कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

Punjab Assembly Elections 2022 : पंजाब की 117 सीटों पर मतदान आज , कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

पंजाब विधानसभा की 34 आरक्षित समेत 117 सीटों के लिए 20 फरवरी रविवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा और सायं छह बजे तक चलेगा।

पंजाब विधानसभा की 34 आरक्षित समेत 117 सीटों के लिए 20 फरवरी रविवार को सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा और सायं छह बजे तक चलेगा।
चुनाव मैदान में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीयों समेत कुल 1,304 प्रत्याशी आजमा रहे हैं अपनी किस्मत 
राज्य के मुख्यमंत्री चुनाव अधिकारी डा. एस. करूणा राजू ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि मतदान के लिये सुरक्षा बंदोबस्त समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव मैदान में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीयों समेत कुल 1,304 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमें 93 महिलाएं, दो थर्ड जेंडर और शेष 1,209 पुरूष हैं।
राज्य में 14,684 स्थलों पर 24,740 मतदान केंद्र बनाये गये
उन्होंने बताया कि राज्य में 14,684 स्थलों पर 24,740 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 1,051 जगहों पर 2,013 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किये गये हैं। कल के चुनाव में राज्य के कुल 2,14,99,804 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,12,98,081 पुरूष, 1,02,00,996 महिला और 727 थर्ड जेंडर हैं। मतगणना दस मार्च को होगी। उन्होंने मतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करते हुये बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा मतदाता मतदान केंद्र पर मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अपनी पहचान साबित करने के लिये कोई पुख्ता दस्तावेज लेकर जाएं। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थय बीमा स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य को जारी पहचान पत्र आदि हो सकते हैं।
अगर कोई आपको किसी भी तरह का प्रलोभन अथवा धमकी देता है तो हैल्पलाईन 1950 पर करें शिकायत
उन्होंने मतदाताओं को आगाह  किया कि अगर उन्हें कोई पैसा, शराब, नशा, किसी भी तरह का प्रलोभन अथवा धमकी देता है तो वे इसकी शिकायत सी-विजिल ऐप अथवा मतदाता हैल्पलाईन 1950 पर करें।
चुनाव में अनेक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई
इस चुनाव में अनेक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई। चुनाव में इस बार मुख्य रूप से चकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। मैदान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा विपक्षी शिरोमणि अकाली दल(शिअद) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) गठबंधन, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नेतृत्व वाली पंजाब लोकहित पार्टी(पीएलसी) तथा शिअद(संयुक्त) गठबंधन तथा आम आदमी पार्टी(आप) ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इस बार के चुनाव में शिअद ने भाजपा से नाता तोड़ कर बसपा से गठबंधन किया है। वहीं कैप्टन अमरिंदर भी कांग्रेस के अलग होकर भाजपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चुनाव में नौ हॉट सीट हैं जहां मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी(चमकौर साहिब और भदौर), उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी (अमृतसर मध्य), उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा (डेरा बाबा नानक ), पूर्व मुख्यमंत्री और शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल(लम्बी), पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(पटियाला शहरी), आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत सिंह मान(धूरी), सुखबीर सिंह बादल (जलालाबाद) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (अमृतसर पूर्व) मैदान में हैं। इनके अलावा किसान नेता बलबीर राजेवाल जो किसानों के संयुक्त समाज मोर्चा के नेता हैं और समराला सीट से चुनाव मैदान में हैं। चन्नी चमकौर साहिब से तीन बार लगातार विधायक रहे हैं। कांग्रेस ने इस बार उन्हें भदौर (सुरक्षित) सीट से भी चुनाव में उतारा हैं। वहीं अमृतसर(पूर्व) में सिद्धू के खिलाफ शिअद के तेज तर्रार नेता बिक्रम मजीठिया ने ताल ठोंकी हैं और यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। दोनों नेता अब तक कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं लेकिन इस बार आमने सामने होने पर इनमें से एक ही हार निश्चित है। श्री प्रकाश सिंह बादल इस चुनाव में सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।