रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका, बीकानेर में जमीन लेन-देन केस को खत्म करने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

रॉबर्ट वाड्रा को बड़ा झटका, बीकानेर में जमीन लेन-देन केस को खत्म करने की याचिका को कोर्ट ने किया खारिज

राजस्थान उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने एक जमीन सौदे के सिलसिले में हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर रोक लगाने की अपील की थी। हालांकि अदालत ने कहा कि उन्हें और दो सप्ताह तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी के पती रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं । क्योंकि बीकानेर में जमीन के लेन-देन में ईडी ने वाड्रा को तलब किया था। आपकों बता दें कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुरूवार को रॉबर्ट की याचिका को खारिज कर दिाय है जिसमें उन्होंने एक जमीन सौदे के सिलसिले में हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर रोक लगाने की अपील की थी। वही, इस मुद्दे पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वाड्रा को अगले दो और हफ्तों तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।
HC grants more time to Robert Vadra for reply to income tax notices under  black money law | दिल्ली HC ने आयकर विभाग के नोटिस का जवाब देने रॉबर्ट  वाद्रा को दिया
रॉबर्ट बाड्रा की याचिका कोर्ट ने की खारिज
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति वाद्रा उनसे जुड़ी कंपनी ‘स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी’ द्वारा बीकानेर में जमीन खरीदने से संबंधित मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। न्यायमूर्ति पी. एस. भाटी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि वाद्रा की गिरफ्तारी पर रोक एक पखवाड़े तक लागू रहेगी ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।