पेयजल की समस्या जल्द होगी दूर : वसुन्धरा राजे - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पेयजल की समस्या जल्द होगी दूर : वसुन्धरा राजे

NULL

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अजमेर शहर के हर मोहल्ले और कॉलोनी में चौबीस घण्टे में एक बार पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।

श्रीमती राजे आज यहां मुख्यमंत्री जनसंवाद के तहत सर्वसमाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक साल बाद अजमेर में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। इसके लिए 79 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। श्रीमती राजे ने शहर में कई स्थानों पर सड़क डामरीकरण, सीसी रोड़, नाली निर्माण और दूसरे जरूरी विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रूपये की घोषणा भी की। उन्होंने अजमेर उत्तर क्षेत्र के विभिन्न समाजों के लोगों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा उनसे सुझाव लिए।

कार्यक्रम में आए वैश्य समाज के लोगों ने जीएसटी परिषद द्वारा व्यापारियों एवं उद्यमियों के हित में की गई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

श्रीमती राजे ने कहा कि अजमेर शहर को स्वच्छ बनाये रखने में हर व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने खाली पड़े भूखण्ड़ों पर गंदगी नहीं फैलाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में जिस प्लॉट पर गंदगी पड़ी मिलती है उसके मालिक पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। जिसे जरूरत पड़ी तो अजमेर शहर में भी लागू किया जाएगा ताकि शहर स्वच्छ और सुन्दर बन सके।

उन्होंने कहा कि पहले किशनगढ़, फिर पुष्कर और अब अजमेर में सर्वसमाज के लोगों से रूबरू होने से उन्हें उस विधानसभा क्षेत्र में जमीनी हकीकत का पता चला और जहां तक संभव हो समस्याओं के शीघ निराकरण के प्रयास किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।