राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी शुक्रवार को अगले वित्तवर्ष-2023-24 का बजट पेश करेंगे। जानकारी के अनुसार, बजट ‘बचत, राहत एवं बढ़त’ वाले थीम पर आधारित होगा, जिसमें युवाओं तथा महिलाओं को केंद्रित किया गया है। गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया,‘‘बचत, राहत, बढ़त.. आ रहा है। 10 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे राजस्थान बजट पेश किया जाएगा।’’ उल्लेखनीय है कि गहलोत के पास वित्त विभाग भी है। उनका यह मौजूदा कार्यकाल का पांचवां एवं अंतिम बजट होगा। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।
बचत राहत बढ़त
आ रहा है, राजस्थान बजट 2023
दिनांक: 10 फरवरी 2023
समय: प्रातः 11 बजे
बजट भाषण निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव प्रसारित होगा:https://t.co/3O0APvFhIA https://t.co/DB8dnnDmi2 pic.twitter.com/PsQdruFc2e— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 9, 2023
बजट युवाओं एवं महिलाओं पर केंद्रित होगा
गहलोत कह चुके हैं कि आगामी (वित्त वर्ष 2023-24) बजट युवाओं एवं महिलाओं पर केंद्रित होगा और राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। जानकारों के अनुसार, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसा माना जा रहा है कि बजट में सरकार युवाओं और समाज कल्याण के लिए कई नई योजनाएं और कार्यक्रम पेश कर सकती है। मुख्यमंत्री पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राज्य सरकार महंगाई के असर को कम करने के लिए गरीब परिवारों को 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देगी।
गरीब परिवारों को ‘रसोई किट’ देने की बात भी कह चुके हैं

इसके अलावा वह गरीब परिवारों को ‘रसोई किट’ देने पर विचार करने की बात भी कह चुके हैं। मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि सरकार जल्द ही ओला, उबर, स्विगी जैसे ऐप के माध्यम से काम कर रहे ‘गिग वर्कर्स’ की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी योजना बनाएगी, ताकि कंपनियां इनके साथ मनमानी ना कर सकें। उम्मीद है कि वे इस बारे में बजट में कोई घोषणा कर सकते हैं। स्विगी एवं ओला जैसी ऐप-आधारित सेवाओं के लिए काम करने वालों को गिग वर्कर्स कहा जाता है।