राजस्थान : जोधपुर में झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

राजस्थान : जोधपुर में झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी, इंटरनेट बंद

जोधपुर जिले के जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात लाउडस्पीकर और झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और स्थिति पथराव में बदल गई।

राजस्थान के जोधपुर जिले के जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात लाउडस्पीकर और झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच बहस हुई जिसके बाद विवाद बढ़ गया और स्थिति पथराव में बदल गई। दोनों ओर से हो रहे पथराव में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी व अन्य लोग घायल हो गए। करीब आधे घंटे चले पथराव के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज किया और आसूंगैस के गोले भी दागे। इलाके की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि, जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है।  
विधायक और महापौर ने किया लाठीचार्ज का विरोध
इलाके में स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात पुलिस लाठीचार्ज के बाद सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास और महापौर विनीता सेठ घटना स्थल पर पहुंची और उन्होंने जालोरी गेट पुलिस चौकी के बाहर बैठ दोनों ने पुलिस द्वारा किए गए एक पक्ष पर लाठीचार्ज का विरोध जताया। इलाके के विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा है कि, पथराव तो दोनों पक्षों की तरफ से हो रहा था तो फिर लाठीचार्ज के पक्ष के लोगों पर ही क्यों किया गया। इसके लिए उन्होंने मख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है। 

1651550229 jodhpur

दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा : पुलिस कमिश्नर
जोधपुर में हुई इस घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है साथ ही भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने कहा है कि, घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों ओर मौके पर दोनों पक्षों की ओर से बनाए गए मोबाइल वीडियो की जांच की जा रही है। साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि, राजस्थान में बीते महीने में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है इससे पहले करौली में रामनवमी के दौरान जुलूस पर पथराव किया गया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।