बीते गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया अपने आगामी दौरे के लिए पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की तस्वीरें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन टी20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी पहुंचे हैं। यहां पर अब पूरी टीम 14 दिनों के क्वारंटीन समय में रहेगी। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। दुबई से बुधवार को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जब सिडनी पहुंचे तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा की।
इन तस्वीरों में शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और संजू सैमसन दिखाई दे रहे हैं। सिडनी पार्क होटल में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी रहेंगे। हालांकि अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के खिलाड़ी क्वारंटीन के दौरान हिस्सा लेंगे।
Dubai ✈️ Sydney
Hello Australia! #TeamIndia is here! 💪 pic.twitter.com/Rfu0wZlXW0
— BCCI (@BCCI) November 12, 2020
इस दौरे की शुरूआत वनडे सीरीज से होगी। पहले वनडे सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी। 27 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच होगा। 29 नवंबर को दूसरा वनडे मैच वहीं 2 दिसंबर को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को होगा वहीं दूसरा टी20 मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा और आखिरी टी20 मैच 8 दिसंबर को होगा। फिर 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होगी। पहला टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट होगा।

बता दें कि,कप्तान विराट कोहली भारत पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस आ जाएंगे। दरअसल जनवरी में विराट कोहली पिता बनने वाले हैं। इसी वजह से वह भारत अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास एक टेस्ट मैच खेलने के बाद आ जाएंगे।