Ram Mandir की आरती में होना चाहते हैं शामिल, ऐसे करें Entry Pass बुक- Ram Mandir Entry Pass

Ram Mandir की आरती में होना चाहते हैं शामिल, ऐसे करें Entry Pass बुक

Ram Mandir Entry Pass: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा का यह आयोजन 7 दिनों तक चलने वाला है। यह कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। राम मंदिर में होने वाली आरती में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन पास बुक करना होगा। यहां बताए गए तरीके को फॉलो कर आप आसानी से ऑनलाइन एंट्री पास ले सकते हैं।

एंट्री पास बुक करने का तरीका

graphic5

  • राम मंदिर आरती में सम्मिलित होने के लिए पास की जरूरत होगी और इस पास को बुक करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
  • सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि की आधिकारिक साइट पर online.srjbtkshetra.org/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के मेन पेज पर कई सेक्शन दिखाई देंगे। जिनमें डोनेशन, आरती,दर्शन और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां आपको आरती वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • इसके बाद आरती के लिए तारीख सेलेक्ट कर लेनी है और आरती का समय अपने हिसाब से चुन लेना है।
  • ध्यान रखना है कि एक बार में सिर्फ एक ही व्यक्ति राम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन एंट्री पास बुक कर सकता है।
  • यहां आपके सामने अपनी डिटेल सारी डिटेल भरने के कॉलम दिखेंगे, जिनमें नाम,राज्य,जिला और अन्य चीजें फिल करनी होंगी।

इन जरूरी बातों को रखें ध्यान

graphic6

  • राम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए कुछ खास बातों का आपको ख्याल रखना होगा।
  • श्रद्धालुओं को अपनी पहचान के तौर कोई भी सरकारी दस्तावेज अपने साथ हार्ड कॉपी में रखना अनिवार्य होगा।
  • अगर आप एक बार एंट्री पास बुक करने के बाद उसे डिलीट कर देते हैं।
  • वह स्लॉट दूसरे श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगा और दोबारा आपको उसी प्रोसेस से एंट्री पास बुक करना होगा।
  • ऑनलाइन एंट्री पास बुक करने वालों को आरती के समय काउंटर से पास रिसीव करनी होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।