डुअल डिवाइस पेयरिंग फीचर के साथ लॉन्च हुए Redmi Buds 5 ईयरबड्स- Redmi Buds 5

डुअल डिवाइस पेयरिंग फीचर के साथ लॉन्च हुए Redmi Buds 5 ईयरबड्स

शाओमी के Redmi Buds 5 भारतीय बाजार में एंट्री कर चुके हैं। लेटेस्ट टीडब्ल्यू ईयरबड्स को लॉन्च किए जाने की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में थी। रेडमी के इन बड्स को 46dB वाइड एएनसी फीचर के साथ लाया गया है। अगर आप भी नए ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Redmi Buds 5 बड्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए Redmi Buds 5 की कीमत और स्पेसिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

Redmi Buds 5 की कीमत और ऑफर्स

a84c10af1327fd13662b01ebe54d726a

Redmi Buds 5 के प्राइज की अगर बात करें तो इन्हें 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। बड्स को Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black कलर में खरीदा जा सकेगा। बड्स की पहली सेल 20 फरवरी को होगी। बड्स को अमेजन, एमआई और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Redmi Buds 5 के स्पेसिफिकेशन

wp 1695306135289

  • Redmi Buds 5 को तीन ट्रांसपैरेंसी मोड्स Regular, Enhanced Voice और Enhance Ambient Sound के साथ लाया गया है।
  • रेडमी के ये बड्स Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर और शॉओमी ईयरबड्स ऐप के साथ काम करते हैं।
  • बड्स चार्जिंग केस के साथ 38 घंटों तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, बड्स को पांच मिनट चार्ज करने भर के साथ ही दो घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं।
  • Redmi Buds 5 बड्स 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर और टाइटैनियम डायफग्राफ के साथ हाई-फाई साउंड एक्सपीरियंस के साथ लाए गए हैं।
  • ऐप पर बड्स को लेकर नॉइस कैंसेलेशन और टच कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं।
  • बड्स को कंपनी डुअल माइक्रोफोन के साथे लेकर आई है। बड्स 6m/s तक हवा की आवाज को भी दबाने में बेहतर काम करते हैं।
  • एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर को लेकर बड्स तीन मोड, लाइट, बैलेंस्ड, डीप के साथ आते हैं।
  • बड्स में 8 कस्टमाइजेबल गेस्चर कंट्रोल, 4-प्री सेट ऑडियो इफेक्टस, in-ear detection, ear tip fit test, find your earphones, anti-loss reminder मिलता है।
  • धूलमिट्टी से बचाव के लिए बड्स IP54 रेटिंग के साथ आते हैं।
  • बड्स 10 घंटे तक पर ईयरबड, चार्जिंग केस के साथ 40 घंटों और नॉइस कैंसेलेशन फीचर के साथ 8 घंटों तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।