Ghaziabad: चश्मे का फ्रेम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मशीनें जलकर राख Ghaziabad: A Massive Fire Broke Out In A Spectacle Frame Manufacturing Factory, Many Machines Burnt To Ashes

Ghaziabad: चश्मे का फ्रेम बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मशीनें जलकर राख

Ghaziabad: गाजियाबाद में लोनी के ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह चश्मे का फ्रेम बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तीन फ्लोर की इस बिल्डिंग में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जो तीनों फ्लोर पर पहुंच गई। इस आग के चलते कई मशीनें जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

  • चश्मे का फ्रेम बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई
  • इस बिल्डिंग में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी जो तीनों फ्लोर पर पहुंच गई
  • इस आग के चलते कई मशीनें जलकर राख हो गई
  • फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
  • इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है

सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना

Fire2

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह समय 6:52 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम, कमिश्नरेट गाजियाबाद के लोनी फायर स्टेशन पर ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर बी-2 में स्थित प्लॉट नंबर बी-27 पर जीनियस इंडस्ट्रीज़ औद्योगिक ईकाई में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तत्काल दो फायर टेंडर, फायर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

पूरी बिल्डिंग में फैली आग

Fire3

फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आग 450 वर्गमीटर के भूखंड पर बने तीन मंजिला भवन के भूतल पर लगकर पूरी बिल्डिंग में फैल चुकी है, जिसमें से लपटें उठ रही थीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दो फायर टेंडर फायर सर्विस यूनिट साहिबाबाद और वैशाली और कोतवाली फायर स्टेशनों से घटनास्थल के लिए रवाना की गई। इस दुघर्टना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भूतल पर रखा अधिकांश सामान एवं मशीनें आग में जलकर/पिघलकर नष्ट हो गईं। इस फैक्ट्री में चश्मों का फ्रेम बनाने का काम होता था। फैक्ट्री में मानकों के अनुसार आग से निपटने के इंतजाम नहीं थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।